सिवानी मंडी/बहल, 11 मई। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि सोना आग में तपकर ही कुंदन बनता है। दुनिया की महान हस्तियों ने अभावग्रस्त हालातों में ही कड़ी मेहनत से सफलता हासिल कर विश्व में अपना नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि आज मुझे यहां के विद्यार्थियों में इतनी प्रतिभा देखने को मिली कि वह दिन दूर नहीं जब हमारे युवाओं का दुनिया में डंका बजेगा।वर्तमान समय में विज्ञान संकाय का महत्व बढ़ता जा रहा है इसलिए इस विद्यालय में विज्ञान संकाय को शुरू किया गया है।

कृषि मंत्री श्री दलाल बुधवार को गांव झुप्पा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय के प्रवेश महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विशाल भीड़ में विद्यार्थियों से सीधा संवाद भी किया और उनके लक्ष्य के बारे में पूछा कि वे जीवन में क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल में विज्ञान संकाय इस क्षेत्र के विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य निर्माण में मददगार साबित होगा। यहां से पढने वाले विद्यार्थी मेडिकल, इंजीनियरिंग आदि क्षेत्र में जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी कभी भी अपने-आप को असहाय महसूस न करें। प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण अंचल में शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। लड़कियों की उच्च शिक्षा के लिए 20 किमी की दूरी पर सरकारी कालेज खोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई सानी नहीं है। प्रदेश व देश के युवाओं ने अपनी मेहनत के बूते पर दुनिया में अपना नाम रोशन किया है। पूरी दुनिया की निगाहें भारत की युवा शक्ति पर हैं। भारत युवाओं का देश है। एक बार फिर से दुनिया में भारत का डंका बजेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत को दुनिया में नई पहचान दी है।

कृषि मंत्री श्री दलाल ने कहा कि सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ रहे विद्यार्थियों के लिए टेबलेट वितरण की बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना शुरु की है, जिस पर करीब 750 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के करीब पांच लाख विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे, जिससे सरकारी स्कूलों के बच्चे भी शिक्षा से संबंधित नई-नई एप पर नवीनत्तम जानकारी ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए नीतियां लागू कर रही है। सिवानी,बहल व लोहारू क्षेत्र अब पिछड़ा नहीं रहा है। इस क्षेत्र में न केवल कृषि , मत्स्य पालन व पशुपालन से संबंधित बल्कि शिक्षा से संबंधित संस्थान खोले जा रहे हैं ताकि इस क्षेत्र के युवा शहरी क्षेत्रों से पीछे न रहें। उन्होंने कहा कि लोहारू क्षेत्र को प्रदेश के अन्य किसी हलके से विकास के मामले में नंबर वन बनाया जाएगा। क्षेत्र में लोगों को कृषि, पशुपालन, बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाएं जा रही है। कृषि मंत्री ने इसके पश्चात सिवानी मंडी का भी दौरा किया और लोगो की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए । उन्होंने विवाह समारोह में शरीक होकर नवविवाहिता को आशीर्वाद भी दिया।

प्रमुख समाज सेवी एवं उद्योगपति सेठ शिव लाल गोयल ने कृषि मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू होना क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है और इसके दूरगामी परिणाम बहुत ही प्रभावी होंगे। उन्होंने इस स्कूल में आसपास से आने वाले विद्यार्थियों व लड़कियों के लिए बस सेवा शुरू करने और विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण में योगदान देने, स्कूल में निर्माणाधीन हाल कमरे तथा अन्य कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने पिता स्वर्गीय प्रयाग चंद गोयल की स्मृति में 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को प्रथम स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थी को एक एक लाख रुपए तथा दूसरे स्थान पर रहने वाले को 51 हजार रुपए की स्कालरशिप दी जा रही है।

इससे पूर्व स्व. सेठ प्रयाग चंद परिवार की ओर से स्कूल के 70 विद्यार्थियों को एंड्राइड फोन भी वितरण किया गया था। ताकि विद्यार्थी ज्ञान व विज्ञान तथा देश दुनिया की अपडेट लेकर शिक्षा का अपना अध्ययन पूरा कर सके। कार्यक्रम में कृषि मंत्री जेपी दलाल व सेठ शिव लाल गोयल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में एसडीएम सुरेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी राजपाल सांगवान, प्राचार्य बिमला देवी, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह व जीवनी देवी ने कृषि मंत्री तथा अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि विद्यालय में विज्ञान संकाय शुरू होना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है ।

error: Content is protected !!