पानीपत/10 मई आज स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने पानीपत नगर निगम कार्यालय में औचक निरीक्षण किया।गैर हाजिर रहने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि चार नामजद कच्चे कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।12 कर्मचारियों कि गैरहाजरी लगाई गई है। कैबिनेट मंत्री डॉ गुप्ता सरकारी वाहनों की बजाए निजी वाहनों से 9 बजकर 10 मिंट पर निगम कार्यालय पहुंचे। वे निगम कमिश्नर के कार्यालय पहुंच कर रजिस्टरों को चैक किया व व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। सभी कर्मचारियों की उन्होंने नाम बोलकर हाजिरी लगाई। विदित रहे कि इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री पंचकूला नगरनिगम गुरुग्राम नगरनिगम, करनाल नगर निगम व हिसार एचएसवीपी कार्यालय में औचक निरीक्षण कर चुके है । उन्होंने कहा की भविष्य में भी इसी प्रकार औचक निरक्षण किए जाते रहेंगे । अनुशासन हीनता किसी भी सूरत में बरदाश्त नही की जा सकती। कर्मचारी व अधिकारी समयबद्धता का पूरा पूरा ध्यान रखें। Post navigation शास्त्री हस्पताल के संचालक ज्योतिषाचार्य डा. महेंद्र शर्मा के सानिध्य में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर विचार गोष्ठी डॉ. संजीव कुमारी द्वारा सांस्कृतिक विरासत “फड़” पर लिखित पुस्तक “श्री देवनारायण फड़ कथा” इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज