सरकार कम से कम मूल्य पर उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध – मुख्यमंत्री सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए जा रही हैं कई पहल चंडीगढ़, 8 मई- हाल के दिनों में, हरियाणा सरकार ने राज्य में स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया है। स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को सुदृढ़ करने के लिए कई रोगी-अनुकूल और लोगों के अनुकूल पहल के साथ, मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के ओजस्वी नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने यह सुनिश्चित किया कि राज्य में कोई भी व्यक्ति न्यूनतम कीमतों पर अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने से वंचित ना रहे। इसी तरह, हरियाणा सरकार ने लोगों को कैंसर देखभाल की उन्नत सुविधाएं प्रदान करके राज्य में कैंसर जैसी घातक बीमारियों से निपटने के द्वार भी खोल दिए हैं। हरियाणा सरकार ने जरूरतमंद मरीजों को एक ही छत के नीचे व्यापक स्तर पर कैंसर देखभाल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में अटल कैंसर तृतीयक देखभाल केंद्र (एसीटीसीसी) की स्थापना की है। अपनी तरह के इस पहले अनूठे केंद्र का उद्घाटन 9 मई, 2022 को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के अनुसार, “सिविल अस्पताल, अंबाला कैंट में तृतीयक देखभाल केंद्र की स्थापना से कैंसर उपचार सुविधाओं को मजबूती मिलेगी और हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के कैंसर रोगियों को सुलभ, सस्ती और व्यापक उपचार सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी। इसे कैंसर को मात देने के राज्य के विजन की ठोस आधारशिला के रूप में देखा जा सकता है।’’ श्री मनोहर लाल ने कहा,‘‘सुविधाओं को बढ़ाने के लिए अटल कैंसर तृतीयक देखभाल केंद्र, अंबाला कैंट के लिए विभिन्न विशेषज्ञ पद (सर्जिकल, मेडिकल और रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट, रेडिएशन फिजिसिस्ट कम आरएसओ, रेडिएशन थेरेपी टेक्नोलॉजिस्ट) और अन्य एचआर पद सृजित किए गए हैं। रोगियों को उन्नत उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए नवीनतम उपकरण जैसे लीनियर एक्सेलेरेटर, ब्रेकीथेरेपी यूनिट, सीटी सिम्युलेटर इत्यादि स्थापित किए गए हैं।’’ इसके अलावा, राज्य सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं कि हरियाणा में न केवल कैंसर की रोकथाम/उपचार के लिए बल्कि हर स्वास्थ्य स्थिति के लिए जरूरतमंद रोगियों को वे सभी सुविधाएं मिलें जिनकी उन्हें जरूरत है। जागरूकता जरूरी है राज्य में कैंसर से निपटने के लिए लोगों के बीच इस घातक बीमारी के बारे में जागरूकता फैलाना सरकार के दृष्टिकोण का एक अभिन्न अंग है। यह जानना महत्वपूर्ण है कि कैंसर के एक तिहाई मामलों को रोका जा सकता है। यदि समय पर पता चल जाए तो एक तिहाई मामलों का प्रभावी ढंग से इलाज किया जा सकता है । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार राज्य का स्वास्थ्य विभाग पहले से ही विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर रहा है, जिनमें राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और विश्व कैंसर दिवस मनाना और समाचार पत्रों में विज्ञापन जारी करके, बैनर प्रदर्शित करके और स्वास्थ्य वार्ता, व्याख्यान देने व विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में स्क्रीनिंग शिविर लगाकर बीमारी का समय रहते पता लगाने जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन शामिल है। स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना उपरोक्त गतिविधियों के साथ ही, स्वास्थ्य विभाग एक स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देने, वसायुक्त और मसालेदार भोजन के अत्यधिक सेवन से बचने, कीटनाशकों के अत्यधिक उपयोग पर रोक लगाने और किसी भी रूप में तंबाकू ( लगभग 50 प्रतिशत कैंसर तंबाकू से संबंधित) के उपयोग और शराब से बचने, बीमारी के शुरुआती लक्षणों के बारे में जागरूकता लाने और 30 साल की उम्र के बाद आम कैंसर यानी सीए गर्भाशय, स्तन कैंसर आदि के लिए महिलाओं की नियमित जांच पर विशेष ध्यान दे रहा है। कैंसर के मामलों का शीघ्र पता लगाने के लिए राज्य के सभी जिलों में ‘राष्ट्रीय कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम’ के तहत 30 साल और उससे अधिक की आयु की आबादी की जनसंख्या-आधारित स्क्रीनिंग (पीबीएस) की जा रही है। स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा हरियाणा में, कैंसर के निदान के लिए प्रयोगशालाओं को सुदृढ़ किया गया है और जिला सिविल अस्पतालों में फाइन नीडल एस्पिरेशन साइटोलॉजी (एफएनएसी), पैप स्मीयर, फ्लूइड साइटोलॉजी, बायोप्सी आदि की जा रही है। इसके अलावा, हरियाणा रोडवेज की साधारण बसों में एक सहायक के साथ कैंसर रोगियों को इलाज और फॉलो-अप हेतू संस्थानों में जाने के लिए मुफ्त यात्रा सुविधा (एफटीएफ) दी जा रही है। इस प्रयास से हरियाणा में हर वर्ष कई रोगी लाभान्वित हो रहे हैं। Post navigation फ्री टैबलेट के साथ छात्रों को सिम कार्ड के जरिए इंटरनेट की सुविधा करवाई जा रही मुहैया तुरंत प्रभाव से एक आईएएस और 21 एचसीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी …….