रेवाड़ी – सरकार व प्रशासन की तरफ़ से आज तक कोई सुनवाई नहीं होने पर पिछले पाँच दिनों से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा के नेतृत्व में चल रहा सत्याग्रह आज सर्वसम्मति से स्थगित किया गया और सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि शिक्षा नियम 134ए के वंचित बच्चों के जल्द दाखिले करवाने,नियम 134ए के इस साल के आवेदन फॉर्म जल्द निकालने,नियम 134ए के तहत पहले से पढ़ रहे बच्चों से स्कूलों द्वारा माँगी जा ही फीस पर तुरंत रोक लगाने व सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए T.C. की अनिवार्यता को खत्म करने की माँग सोमवार तक पूरी नहीं की गई तो फिर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन तेज किया जायेगा।

आज के सत्याग्रह के स्थगन के अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा, दक्षिण हरियाणा के प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश शर्मा व धर्मपाल यादव कोसली ने अपने विचार रखे। इस मौके पर पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, शंकर ग्रोवर, रिटायर्ड हेल्थ इंस्पेक्टर रूपचंद,गोपाल, ललित, सुनीता,सोनिया वर्मा,ज्योति,रेवती प्रजापत,सावित्री, कमला, माया,विद्या,कमलेश, शान्ति छन्नो देवी,मंजू,पूनम,कृपा सैनी, कृष्णा समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!