कर्नल की शिकायत पर गृह मंत्री ने गुरुग्राम कमिश्नर को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए
इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने वाली अम्बाला की बालिका को गृह मंत्री अनिल विज ने सम्मानित किया
गृह मंत्री विज ने द ग्रेट खली से अपने आवास पर मुलाकात की

अम्बाला, 5 मई – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने गुरुवार अपने आवास पर लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

इस दौरान गुरुग्राम से आए सेना के कर्नल की शिकायत पर गृह मंत्री श्री विज ने गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर को फोन कर केस दर्ज करने एवं सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए। गृह मंत्री श्री विज ने कहा कि ‘सीमा पर सैनिक बर्फ की चोटियों पर हमारे लिए खड़े हैं और हमारा कर्तव्य उनकी समस्याओं को दूर करना है, फौजियों का काम करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है’। गृह मंत्री ने मामले में पुलिस कमिश्नर को कार्रवाई कर इसकी रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इससे पहले कर्नल ने गृह मंत्री को बताया कि गुरुग्राम में उनकी प्रापर्टी को उन्हीं के ही पुराने मित्र ने हड़पने की कोशिश की है। पहले दोनों ने मिलकर प्रापर्टी खरीदी थी, मगर अब उन्हीं का मित्र इस प्रापर्टी पर कब्जा करना चाह रहा है और उन्हें धमका रहा है। वहीं, गृह मंत्री ने अपने आवास पर अन्य समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

बालिका को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गृह मंत्री ने

गृह मंत्री अनिल विज ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी की रहने वाली बालिका महक कोहली को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। एसडी कालेज में बीबीए की छात्रा महक कोहली का नाम गत दिनों सुलेख सिखाने के लिए इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया था। उसे सबसे कम उम्र में सुलेख सिखाने के लिए सम्मानित किया गया था। इसके अलावा इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा महक कोहली को प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया गया था। गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार अपने आवास पर बालिक महक कोहली को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा यह गर्व की बात है कि अम्बाला की बेटी ने बेहद कम आयु में यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने बालिका को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महक कोहली की मां सोनिया कोहली ने बताया कि उनकी बेटी ने ऑन लाइन एवं ऑफ लाइन सुलेख की विभिन्न शैलियों को विभिन्न राज्यों एवं शहरों के लोगों को पढ़ाया है।

गृह मंत्री विज ने ग्रेट खली से की अनौपचारिक मुलाकात

कुछ समय पूर्व ही भाजपा में शामिल हुए द ग्रेट खली ने गृह मंत्री अनिल विज से उनके आवास पर अनौपचारिक मुलाकात की। इस दौरान गृह मंत्री ने गर्मजोशी से द ग्रेट खली का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने खली से चर्चा भी की। ग्रेट खली ने गृह मंत्री अनिल विज को अपना आदर्श बताया।

error: Content is protected !!