नालों की सफाई ना होने के कारण गंदा पानी बह रहा सड़क पर स्थानीय प्रशासन मौन लोग परेशान

सोहना बाबू सिंगला

स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के चलते विभाग के अधिकारी लोगों की सार्वजनिक समस्या का समाधान करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है अस्पताल मार्ग पर गंदे पानी की निकासी के लिए नाला बनाया हुआ है जो मार्किट कमेटी परिसर से निकलता हुआ जा रहा है लेकिन मार्केट कमेटी परिसर में बनाया हुआ नाला लोगों के लिए गंदी का सवाल बना हुआ है.

सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से ना होने के कारण गंदा पानी नागरिक अस्पताल सोहना के मेन गेट के पास गंदा पानी सड़क पर बह रहा है जिसकी वजह से अस्पताल में जाने वाले मरीज बेहाल हो रहे हैं गंदे पानी में से ही आम नागरिकों को निकलना पड़ रहा है नगर परिषद विभाग और मार्केट कमेटी विभाग दोनों के द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाया गया नाला लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है कोई भी विभाग नाले की सफाई नियमित रूप से ना होने के कारण सारी गंदगी भरी रहती है जिसकी वजह से अस्पताल के मेन गेट से आगे गंदे पानी की निकासी ना होने के कारण अस्पताल रोड पर गंदा पानी बह रहा है लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा है विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या के प्रति ध्यान ना दे कर अपने कार्यालय तक ही सिमट कर रह रहे हैं आम नागरिकों की समस्या के प्रति विभाग के कर्मचारी अधिकारी चुप्पी साधे हुए रहते है .

अस्पताल रोड पर बह रहा गंदा पानी सुबह के समय सब्जी मंडी में आने वाले लोग पैदल चलने वाले तथा फ्रूट की दुकान कर रहे व्यापारी वर्ग बह रहे गंदे पानी के कारण दुकानदारी करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण मच्छरों का भी प्रकोप बना रहता है व्यक्ति को खतरनाक मच्छर काटने से शरीर में विभिन्न प्रकार की बीमारी पनपने का डर बना हुआ है लेकिन विभाग के अधिकारी लोगों की समस्या के प्रति जागरूक ना होकर गहरी नींद में ही सोना उचित समझते हैं जब तक संबंधित विभाग के अधिकारियों पर स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन प्रतिनिधि करने वाले विधायक संजय सिंह का खौफ नहीं होगा जब तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हो पाएगा आम नागरिकों को उम्मीद होती है कि प्रतिनिधि करने वाले विधायक स्थानीय प्रशासन अधिकारी को शिकायत देने के बाद समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन वह भी गहरी नींद में सोए रहते हैं लोगों की स्वर्जनिक समस्या के प्रति गंभीर नहीं होते हैं लोग अपनी समस्या के प्रति जागरूक है लेकिन समाधान करने वाला कोई नहीं दिखाई देता है

You May Have Missed

error: Content is protected !!