“पार्षद की मनमानी के चलते उर्वा सेक्टर 4/7 की मासिक मीटिंग मजबूरी में खुले मैदान में हुई।” गुरुग्राम, 01.05.2022 – (ऊर्वा) अर्बन इस्टेट रेज़िडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (रजि०) सेक्टर 4/7 की कार्यकारिणी की मीटिंग आज सामुदायिक केंद्र में सम्पन्न हुई। उर्वा के अध्यक्ष श्री धर्म सागर ने बताया कि आज सामुदायिक केंद्र में हमारी मीटिंग थी जिसकी जानकारी पार्षद कार्यालय में उनके स्टाफ़ के पहले भी दे दी गई थी। परंतु इसके बावजूद मुख्य द्वारों पर ताला लगा दिया गया था। ताकि उर्वा के मीटिंग ना हो सके और यह पहले भी कई बार हो चुका है। वार्ड 15 की पार्षद सीमा पाहुजा के द्वारा लगाए गए झूठे आरोपों के विषय माँगी गई सभी जानकारी एक पत्र के माध्यम से निगम आयुक्त कार्यालय में जमा कराए गए थे। उन सभी काग़ज़ात की गहन जाँच पड़ताल के बाद निगम आयुक्त द्वारा नियुक्त एक टीम के द्वारा पुन उर्वा को कार्यालय की सुपुर्दगी दी थी। परंतु इसके बाद भी सरकारी आदेशों को नकारते हुए सामुदायिक केंद्र पर अपना ताला लगा कर सेक्टरवासियो को वहाँ आने से रोका गया है। पार्षद की इस प्रकार की मनमानी व हठधर्मिता से सेक्टर के निवासियों में भारी रोष है। उनका कहना है कि यदि इतना प्रयास यदि वह सेक्टर के विकास के लिए करती तो पिछले साढ़े चार वर्ष में यह दुर्गति नहीं होती। लोगों का कहना है कि जो बुरे हालात आज है वैसे इस सेक्टर में कभी नहीं देखें गए। सभी सेक्टर वासी सीवर, सफ़ाई, बिजली, पानी, पार्कों तथा सड़क की बदहाली से त्रस्त है लेकिन पार्षद सीमा पाहुजा को इनसे कोई सरोकार नहीं है। उर्वा सेक्टर 4/7 के महासचिव प्रमोद शर्मा ने बताया कि इन सब कारणो के चलते ही पिछलें माह सेक्टर 4/7 के वासियो ने सड़क पर बैठ कर धरना दिया था परंतु इसका कोई असर नहीं देखा गया। बल्कि हालात पहलें से भी बदतर हो गए है। विशेष रूप से सेक्टर 4 की हालात बद से बदतर होती जा रही है। पूरे सेक्टर में पूरी तरह अव्यवस्था फैली है और हर सेक्टर में रहने वाला इस स्थिति से परेशान है। एक बार फिर सेक्टर के बुजुर्गों को सामुदायिक केंद्र पर ताला होने के कारण इतनी गर्मी में खुले मैदान में अपने मीटिंग करनी पड़ी। प्रशासन को इस विषय में संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही करनी चाहिए। इस अवसर पर एच एस चावला, हरविंद कोहली, विजय अग्रवाल, मनोज भारद्वाज, रमेश सिंघल, आर के शर्मा, धीरज सेठी, आर के गोयल, योगेश जोशी, योगिता कटारिया, एस के शर्मा, आर ऐ मित्तल, रोहित धीमन, विरेंद्र मलिक, एम एम अग्रवाल, आनन्द गर्ग, सुरेश मल्होत्रा. ओ पी कुकरेजा, राजन चड्डा, लालचंद गोयल, आर सी खन्ना इत्यादि मौजूद रहे। Post navigation पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने आयोजित की समीक्षा बैठक दुबई के बाद गुरुग्राम में शुरू हुआ पिकअप एंड ड्रॉप ऑफ प्वायंट