चंडीगढ़, 30 अप्रैल – हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने दादरी सदर थाना में तैनात सहायक उप निरीक्षक विक्रम को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि ब्यूरो को इस संबंध में मिली एक शिकायत में दादरी जिले के गांव चरखी निवासी सुनील कुमार ने ब्यूरो को बताया कि आरोपी एएसआई उसके भाई के खिलाफ दादरी थाना में दर्ज एक केस की जांच में न्यायालय से पुलिस रिमांड नहीं मांगने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्यूरो की टीम ने रेड करते हुए आरोपी विक्रम को 25000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच की जा रही है। Post navigation पुलिस अधिकारियों को सभी एफआईआर का जल्द निपटान करने के निर्देश-गृह मंत्री व्यापार मंडल के निर्णय के चलते बाजार पूरी तरह से रहा बंद, दुकानें खोलने पर 11 हजार जुर्माने की गई थी घोषणा