-आईएमटी मानेसर में कबाड़ में आग से बेघर हो गए काफी लोग गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी और गुरुद्वारा सिंह सभा सेक्टर-39 की ओर से मानेसर में आग प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की गई। लोगों को मौके पर जाकर खाना व कपड़े भेंट किए गए। रेडक्रॉस सचिव विकास कुमार के दिशा-निर्देशों में सह-सचिव सुभाष शर्मा, अतुल पराशर के अलावा गुरुद्वारा सिंह सभा से गगनदीप मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को मानेसर के सेक्टर-6 के पास रखे गए कबाड़ में आग लग गई, जो सोमवार को भी लगी रही। इस दौरान वहां पर काफी झुग्गियां भी जल गई। इनमें रहने वाले लोग बेघर हो गये। उनका सारा सामान भी जल गया। लोगों की सहायता के लिए रेडक्रॉस के साथ मिलकर गुरुद्वारा सिंह सभा ने लोगों को खाना और कपड़े आवंटित किए। साथ ही कहा कि आगे भी जो जरुरत होगी, वह मदद इन लोगों तक पहुंचाई जाएगी। Post navigation अमंगल बन गया मंगल…..सैकड़ों झुग्गियां बसी, यहां लगी आग… मानेसर नगर निगम दे जवाब ! शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल तंत्र व किसानों को बर्बाद कर रही है बीजेपी-जेजेपी: हुड्डा