वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 26 अप्रैल : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार कुवि की परीक्षा शाखा ने शैक्षणिक शेड्यूल के मद्देनजर मंगलवार को विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की चतुर्थ सेमेस्टर व अन्य पाठ्यक्रमों की डेटशीट जारी कर दी। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि छात्र हितों को मद्देनजर रखते हुए व परीक्षा संबंधित सभी समस्याओं का संज्ञान लेते हुए कुवि प्रशासन ने स्नातकोत्तर, बी.फार्मेसी, लॉ आदि पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं 17 मई से आयोजित करने का निर्णय लिया है इस बारे जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि कुवि की पीजी चतुर्थ सेमेस्टर, बी.फार्मेसी चतुर्थ, छठे व आठवें सेमेस्टर व लॉ पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 17 मई से शुरू होंगी। इनमें कुछ परीक्षाओं की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है व शेष परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही जारी कर दी जाएंगी। 17 मई से शुरू होने वाली इन परीक्षाओं में एम.एस.सी. बायो-टैक चतुर्थ सेमेस्टर, एमएस.सी. ज्योग्राफी चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. बायो केमिस्ट्री चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. दर्शन शास्त्र चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एस.सी. फिजिक्स चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. वूमैन स्टडीज चतुर्थ सेमेस्टर, एम.टैक अप्लाइड जियोलॉजी चतुर्थ, छठा व आठवां सेमेस्टर, मास्टर ऑफ सोशल वर्क चतुर्थ सेमेस्टर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उक्त सभी परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में संचालित होंगी जिसके सफल संचालन हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। डॉ. सिंह ने बताया कि उक्त सभी परीक्षाओं की डेटशीट की अधिसूचना जारी कर दी गई है। Post navigation सराहनीय पुलिस सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त पुलिस पदक से अलंकृत हुए उपनिरीक्षक डॉ. अशोक कुमार कुरुक्षेत्र की पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने बुजुर्गों के साथ आत्मीयता से समय बिताया