विश्व पृथ्वी दिवस के मौके एडीजीपी अजय कुमार पांडेय ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दियामेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधारोपण कर “विश्व पृथ्वी दिवस” मनाया गया। चंडीगढ़-आज विश्व पृथ्वी दिवस 2022 के शुभावसर पर स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट और कमांडो-कम-स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के एडीजीपी अजय कुमार पांडेय ने अपने चंडीगढ़ स्तिथ सरकारी आवास पर पवित्र रुद्राक्षरोपण कर “विश्व पृथ्वी दिवस 2022” मनाया। इस उपलक्ष्य पर मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा विशेषतौर पर उपस्थित रहें। इस उपलक्ष्य पर पंजाब के एडीजीपी अजय कुमार पांडेय ने कहा कि “माता भूमि: पुत्रो अहं पृथिव्या:” अन्न एवं जल प्रदान करने वाली जगत कल्याणी वसुंधरा को नमन, आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पृथ्वी देने की जिम्मेदारी हमारी है। इसके साथ ”पृथ्वीः पूः च उर्वी भव” को सार्थक करने का प्रयास करना होगा अर्थात्, समग्र पृथ्वी, सम्पूर्ण परिवेश परिशुद्ध रहे, नदी, पर्वत, वन, उपवन सब स्वच्छ रहें, गाँव, नगर सबको विस्तृत और उत्तम परिसर प्राप्त हो, तभी जीवन का सम्यक् विकास हो सके इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधें लगाने होंगे। वहीं कुलदीप मेहरा बताया कि इस साल विश्व पृथ्वी दिवस 2022 का थीम है- “हमारे ग्रह में निवेश करें” (Invest in our planet) यह थीम हमें हमारे स्वास्थ्य, हमारे परिवारों, हमारी आजीविका की रक्षा करने के लिए एकजुट होकर इस ग्रह में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करती है। आज विश्वभर से करीब 200 देश पृथ्वी दिवस मना रहें है उन से संबंधित क्रियाओं में भाग ले रहें है। विश्व पृथ्वी दिवस के शुभावसर पर रुद्राक्षरोपण कार्यक्रम में स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट और कमांडो-कम-स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के एडीजीपी अजय कुमार पांडेय, मेहरा एनवायरमेंट एंड आर्ट फाउंडेशन के संस्थापक कुलदीप मेहरा, डीएसपी सुरेन्द्र सिंह, डीएसपी विनोद कुमावत, डॉ० इंदरजीत सिंह, इंद्रप्रीत गोगा संधू सहित कुलबीर सिंह उपस्थित रहें। Post navigation सरकार का तुगलकी फैसला : खिलाडियों के अभ्यास करने पर सौ रूपये, व आमजनों के एक हजार रूपये मासिक – विद्रोही ‘‘विज का तंज, पंजाब सरकार ने पहले जनता को रंग-बिरंगे गुब्बारे दिखाए, अब इनकी हवा निकली हुई है’’