अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जी का महल जो टिल्ले के रूप में बदल चुका है उसकी खुदाई का काम सरकार शुरू करें- बजरंग गर्ग अग्रोहा- यूपी प्रदेश व लखनऊ से भारी संख्या में अग्रवाल समाज के प्रतिनिधि परिवार सहित अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आए। उनका स्वागत अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग व भारत विकास परिषद के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन पर जोरदार किया। अग्रोहा आम के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा की अग्रोहा धर्मनगरी है जहां पर हर रोज हजारों व्यक्ति देश के कौने-कौने से अग्रोहा धाम में दर्शन के लिए आते हैं मगर बड़े अफसोस से कहना पड़ रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा अग्रोहा-हिसार रेलवे लाईन की बजट में मंजूरी देने के बावजूद भी अभी तक अग्रोहा को रेलवे लाईन से नहीं जोड़ा गया है। जबकि महाराष्ट्र, बंगाल, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, उड़ीसा आदि राज्यों के लोगों को अग्रोहा में रेलवे लाईन ना होने से आने-जाने में बड़ी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बजरंग गर्ग ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह अपनी घोषणा के अनुसार जल्द से जल्द अग्रोहा को रेलवे लाईन से जोड़ने का काम किया जाए ताकि देश के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में महाराजा अग्रसेन जी का महल के टिल्ले की खुदाई का काम शुरू किया जाए ताकि टिल्ले की खुदाई में जो सामग्री निकले, उस सामग्री को अग्रोहा धाम में महाराजा अग्रसेन जी के म्यूजियम में रखा जा सके ताकि युवा पीढ़ी महाराजा अग्रसेन जी की जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र व जनता कि ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सके। इस अवसर पर यूपी अग्रवाल समाज के संरक्षक लोक राम अग्रवाल, चेयरमैन रमेश अग्रवाल, प्रधान सीताराम अग्रवाल, महासचिव अमित अग्रवाल, मनीराम मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अजय सिंगल, सुशील गोयल, निरंजन गोयल, सुरेश मय़्यड, अशोक गोयल, श्रीमती शशी गुप्ता, सीताराम मंगल, रेनू मंगल आदि प्रतिनिधि भारी संख्या में मौजूद थे। Post navigation महिलाएं अपने स्वास्थ्य का रखें विशेष ध्यान : प्रोमिला पुनिया युवा नेताओं का कांग्रेस से मोह भंग ?