दर्शकों से भरे खचाखच पंडाल में लोगों ने जमकर किया डांस, कलाकारों के ऑटोग्राफ लेते हुए दिखाई दिए लोग दर्शकों की भारी डिमांड पर अन्य दिनों की अपेक्षा एक घंटे अधिक आयोजित की गई सांस्कृतिक संध्या हिप- हॉप पंजाबी गीत की प्रस्तुति पर एक साथ मंच पर थिरके हरियाणवी कलाकार गुरुग्राम 20 अप्रैल । सरस मेले की सांस्कृतिक संध्या में मंगलवार को मौज मस्ती व मनोरंजन का एक अलग ही रूप देखने को मिला। सरस मेले की म्यूजिकल नाइट में जैसे ही ‘नीर पंजाबी ग्रुप’ द्वारा ‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ गीत की प्रस्तुति दी गई तभी दर्शक अपनी सीट से खड़े होकर नाचने लगे और भरपूर मौज मस्ती करते हुए प्रस्तुति का आनंद लिया। इतना ही नहीं, दर्शकों की भारी डिमांड पर सांस्कृतिक संध्या को अन्य दिनों की अपेक्षा एक घंटा अधिक चलाया गया। सांस्कृतिक संध्या का नजारा अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अलग ही दिखाई दिया। हरियाणा कला परिषद के नीर पंजाबी ग्रुप ने जिस प्रकार पंजाबी के साथ हरियाणवी संस्कृति का मिलाजुला स्वरूप प्रस्तुत किया गया , वह देखने लायक था। नीर ग्रुप की एनरजेटिक परफॉर्मेंस ने उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने पंजाबी के साथ-साथ हरियाणवी रीमिक्स की प्रस्तुति देते हुए दो अलग-अलग राज्यों की संस्कृति को अपने ही अनूठे अंदाज में प्रस्तुत किया। उनकी शानदार प्रस्तुति से प्रभावित होकर अपनी प्रस्तुति के लिए इंतजार कर रहे हरियाणवी कलाकार भी अपने आप को रोक नहीं पाए और मंच पर नीर पंजाबी ग्रुप की परफॉर्मेंस पर जमकर डांस किया। यही नजारा पंडाल में प्रस्तुति देख रहे दर्शकों में भी देखने को मिला। एक के बाद एक गाने की प्रस्तुति पर लोग डांस कर रहे थे। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी सांस्कृतिक संध्या का लुफ्त उठाते हुए नाचते दिखाई दिए। पंजाबी ग्रुप में ‘होली होली गिद्दे विच नच पतलों’, ‘कि बनु दुनिया दा’, ‘दिल्ली वालिये’, ‘ ब्राउन रंग’, गाने की सुपरहिट प्रस्तुति देकर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। खासकर युवा उनकी हर प्रस्तुति पर हूटिंग करते नजर आए। जैसे ही सिंगर द्वारा ‘पुट योर हैंड्स टुगेदर’ कहा गया, एकाएक युवा अपनी सीटों से खड़े होकर नाचने लगे। इसी प्रकार, राजकीय विद्यालय कादीपुर की छात्रा सावित्री द्वारा ‘टोकणी पीतल की’ नामक जीत पर हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया। हरियाणवी डांस का नशा लोगों के सर चढ़कर बोल रहा था। नेहा और मेघा द्वारा क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति भी कुछ कम नहीं थी। इन दोनों कलाकारों ने ‘मोहे रंग दो लाल’ तथा ‘ओ रे पिया’ नामक गीत पर अपनी प्रस्तुति देते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया। डॉली और कार्तिक ने सांस्कृतिक संध्या में मैशअप सिंगिंग का अलग स्वरूप प्रस्तुत करते हुए ‘छाप तिलक सब छीन ली’ तथा ‘दमा दम मस्त कलंदर’ गीत गाते हुए दर्शकों को भावविभोर कर दिया। सांस्कृतिक संध्या में राजकीय विद्यालय कादीपुर के विद्यार्थियों द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आधारित हरियाणवी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की प्रस्तुति से लोग इस कदर प्रभावित दिखाई दिए कि कार्यक्रम की समाप्ति के बाद भी दर्शक कलाकारों के ऑटोग्राफ लेने के लिए उत्साहित नजर आए। इस अवसर पर सभी कलाकारों को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंट करते हुए सम्मानित भी किया गया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनु श्योकंद ने कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कलाकारों का सांस्कृतिक संध्या सफल बनाने में सहयोग देने के लिए भी जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया। Post navigation डीसी ने लगातार दूसरे दिन दिल्ली -जयपुर हाईवे का किया निरीक्षण, जल भराव संभावित स्थलों का लिया जायजा करोड़ों रुपए की चोरी के मामले के आरोपी धीरज सेतिया की उच्च न्यायालय ने अग्रिम जमानत की स्वीकार