अपराधियों द्वारा बैंक में कैश लूटकर फरार होना सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है- बजरंग गर्ग

हिसार -हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा कि आजाद नगर में अपराधियों द्वारा हथियार की नोक पर सीआर लॉ कॉलेज के निकट यूनियन बैंक में दिनदहाड़े 15-20 लाख रुपए की डकैती करने से प्रदेश में दहशत का माहौल है। जबकि अपराधियों द्वारा ग्राहक व कर्मचारियों को बंधक बनाकर कैश लूटकर फरार होना हरियाणा सरकार की विफलता का जीता जागता सबूत है‌।

बजरंग गर्ग ने कहा कि इस राज में ना तो व्यापारी, आम जनता व बहन-बेटी सुरक्षित है ना ही बैंक व एटीएम सुरक्षित है। प्रदेश में हर रोज व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, फिरौती, हत्या व चोरियों की वारदातें खुलेआम हो रही है। सरकार सुस्त है और इस राज में अपराधी चुस्त है।

श्री गर्ग ने कहा कि प्रदेश में हर रोज लूटपाट, हत्या होने से प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से भयभीत है। सरकार को प्रदेश में अपराध को खत्म करने के लिए कठोर से कठोर कदम उठाने की जरूरत है। सरकार को प्रदेश में व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा के लिए पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए।