सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने समाज सेवी मनजीत दहिया, मनोहर लाल साकला भाट, मनोहर लाल चांदीवाल, अजीत सिंह भाली आनन्दपुर, विष्णु नागर सहित अनेक समाज सेवकों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित रोहतक – 17 अप्रैल: डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति हरचन्दपुर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर भारतीय दलित पिछड़ा एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता के राष्ट्रीय महासचिव मनजीत सिंह दहिया, अमित स्वामी राष्ट्रीय अध्यक्ष मैंस एसोसिएशन ऑफ इंडिया, भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट, हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल, समिति रोहतक के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह भाली आनन्दपुर, विष्णु नागर प्रधान युवा धानक समाज सहित अनेक सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने डॉ अम्बेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुुँचे। कार्यक्रम के आयोजक एवं समिति के प्रधान राजनारायण जाटव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल को मांग पत्र दिया और उनसे डॉ अम्बेडकर पार्क हरचन्दपुर में अनेको विकास कार्य करवाने की मांग की। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने अपने कोष से समिति को 5 लाख रूपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने हरियाणा के प्रख्यात समाज सेवी एवं हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया लाखन माजरा, समिति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश चैयरमैन मनोहर लाल चांदीवाल, भाट समाज सेवा समिति हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल साकला भाट, समिति के जिला अध्यक्ष अजीत सिंह भाली आनन्दपुर, विष्णु नागर प्रधान युवा धानक समाज को समिति की तरफ से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया ने बताया कि डॉ भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति हरचन्दपुर पिछले कई वर्षो से सामाजिक एवं धार्मिक कार्य कर रही है। समिति के प्रधान राजनारायण जाटव जो कि पिछले 15 वर्षो से समाज को जागरूक कर रहे है। वही सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने भी समिति द्वारा किए गए कार्यो की प्रशंसा की और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कविता देवी सरपंच ग्राम पंचायत हरचन्दपुर, प्रधान प्रकाश कटारिया, युवा जतिन दहिया, प्रमोद जाटव जिला सचिव भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा रेवाड़ी, चन्दन हवलदार, ख्याल सिंह, राजाराम पूर्व सरपंच, पुनीत, नीरज, भूपेश, हरीश सहित अनेक पदाद्यिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। Post navigation गेंहू की फसल जली तो विधायक बलराज कुंडू ने खेतों में पहुंचकर किसानों को दी आर्थिक सहायता प्रमुख स्तम्भ व्योवृद्ध लोक कलाकार दरियाव सिंह मलिक (फ़िल्म चन्द्रावल रूंडा खुंडा फ़ेम) का देहावसान…..