भिवानी, 17 अप्रैल । केरल में आयोजित नेशनल क्लासिक पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2021-22 में120 किलोग्राम अधिकतम भारवर्ग में स्वर्ण पदक विजेता मिनी क्यूबा के गांव बापोड़ा निवासी खिलाड़ी सिकन्दर का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया तथा उनके परिजनों को बधाई दी। अल्पसंख्य डवलेपमेंट सोसायटी के प्रधान बालमुकंद बापोड़ा , महासचिव ईमरान खान बापोड़ा, सर्वसमाज एकता मंच के अध्यक्ष ओमीराजपूत बापोडिय़ा ने संयुक्त रूप से खिलाड़ी सिकन्दर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विजेता खिलाड़ी सिकन्दर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता अलीशेर, माता मरीयम, कोच गोपाल कृष्ण को देते हुए कहा कि यह सब उनके उचित मार्ग दर्शन एवं आशीर्वाद का परिणाम है। इस अवसर पर सरपंच नरेश, सतीश, डा. सतपाल, रतन, जीतू बॉक्सर, गोरखा, घीसू, रवि, प्रवीन, मोंटी, इकबाल, डा. महाबीर, प्रभु, नसीब, मन्नू, मनोज, राहूल, पारस, जितेश, सचिन, मितेश, दिग्विजय, विवेक व रामअवतार सभ्रवाल समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। Post navigation सोशल मीडिया पर फेक न्यूज समाज में जहर बाँट रही 18 अप्रैल- विश्व विरासत दिवस विशेष……विरासत हमें सचमुच बताती हैं कि हम कौन हैं।