श्रीमती प्रमिला गजे कबलाना सीन्यर डेप्युटी मेयर व वार्ड 9 की पार्षद पिछले दो साल से सेक्टर से नदारद गुरुग्राम, 16 अप्रैल। दिनेश वशिष्ठ प्रेज़िडेंट आर॰डबल्यू॰ए॰ सेक्टर 3,5 व 6 ने बताया कि हमारे तिनो सेक्टरों मैं कई दिनो से पीने के पानी का प्रेशर नही मिल रहा था और अब कुछ दिनो से पीने के पानी मैं जैसे मरे हुए जानवर की बदबू आ रही है। मुझे चिन्ता है कही सेक्टर मैं गन्दे पानी व बदबूदार पानी पीने से कही सेक्टर मैं बीमारी नही फैल जाए। हमने ये जानकारी नरेश जे॰ई॰, एस॰डी॰ओ॰, एक्स॰ई॰एन॰ चीफ इंजीनियर तक दी लेकिन मौके पर अभी तक कोई अधिकारी नही आया है। हमने वॉटर वर्क्स के टैंक सफाई की भी ऐप्लिकेशन लगा रखी है जिसका टेंडर हो गया है लेकिन अभी तक संतुष्टि पूर्वक जवाब नही मिला है।आज हमने अधिकारियों का इंतज़ार देखकर टैंक मैं बाल्टी से पानी निकाला और पानी पी कर चेक किया तो पीने के पानी मैं आज भी बदबू आ रही है। हमारा सेक्टर 3,5,6 वार्ड 9 मैं आता है हमारी पार्षद व गुड़गांव की सीन्यर डेप्युटी मेयर श्रीमती प्रमिला गजे कबलाना जी हैं जो पिछले दो साल से हमारे सेक्टर मैं ही नही आई है। अगर हम फोन करते हैं तो वो अपने पति पूर्व पार्षद श्री गजे सिंह कबलाना का हवाला देती हैं की आप कोई भी काम हो आप उन्हें फोन करें अगर कोई रेजिडेंट फोन कर अपनी समस्या रखता है तो पहली बात तो फोन ही नही उठाते फोन उठाते हैं तो काम नही करवाते सेक्टर निवासी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहें हैं। क्योंकि वार्ड नम्बर 9 मैं उनका ज्यादातर एरिया एयर फ़ोर्स डिपो 900 मीटर के दायरे मैं आता है जहाँ एम॰सी॰जी॰ कार्य नही करवा सकती हमारा सेक्टर 900 मीटर से बाहर आता हैं हमारे सेक्टर मैं तो विकास कार्यों मैं कोई रुकावट ही नही है। Post navigation डॉन बनने का ख्वाब ले रहे नानू कला के नौनिहालों को पुलिस ने दबोचा कोरोना की चौथी लहर का सामना करने के लिये युद्ध स्तर पर तैयारियां करे सरकार – दीपेन्द्र हुड्डा