मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने नवीन भाली को किया प्रोत्साहित कहा युवा लें मल्टी लेयर फार्मिंग का ज्ञान रोहतक : एक खेत में एक ही समय पर 5 लेयर की खेती करके किसान 5 गुना फायदा कमा सकता है, यह चमत्कार किया है रोहतक के भाली गांव के नवीन ने । स्वयं अपने गांव में अपने 5 एकड़ के खेत में वह एक समय में 5 फसलें ले रहा है । जब उसने यह बात मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताई तो मुख्यमंत्री ने उसे आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक युवाओं को और किसानों को भी ऐसी ट्रेनिंग देनी चाहिए ।उन्होंने आदेश किया कि नवीन प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घूम घूम कर किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करेगा ।इसके लिए सरकार उसकी हर संभव मदद करेगी । इसी कड़ी में नवीन कल शाम 5:00 बजे बनियानी की बाल्मीकि चौपाल में युवाओं को फाइव लेयर फार्मिंग की ट्रेनिंग देंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओएसडी गजेंद्र फोगाट व उपायुक्त रोहतक मनोज कैप्टन मनोज समेत गांव के सरपंच बंसी ,पंच भूप सिंह व अन्य उन्नत किसान उपस्थित होंगे । Post navigation डॉ अम्बेडकर द्वारा किये गये कार्यों का राष्ट्र निर्माण में है अतुलनीय योगदान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि