हांसी 8 अप्रैल । मनमोहन शर्मा
 शहीद ओम प्रकाश का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पूठी मंगल खां  में राजकीय सम्मान के साथ किया गया । पुत्र रवि ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी ।भारतीय सेना के जवानों ने शस्त्र झुका कर तथा मातमी धुन बजाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। शहीद की अंतिम यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों आम व खास जन शामिल हुए और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।  जिला प्रशासन की ओर एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत एवं कई अधिकारी शामिल हुए। एसडीएम ने शहीद ओमप्रकाश के परिवार को ढांढस बंधवाते हुए परमपिता परमात्मा से इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने तथा दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।       

शहीद ओमप्रकाश का जन्म सन 1969 में पुट्टी मंगल खां गांव में पिता इंद्र सिंह तथा माता सावित्री देवी के घर हुआ था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव में ही हुई और मार्च सन 1988 में भारतीय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में चयनित हुए। शहीद ओमप्रकाश फिलहाल भारतीय सीमा सुरक्षा बल की 80 बटालियन खजिया मंगल तिलिया मोडा त्रिपुरा में तैनात थे।

शहीद ओमप्रकाश की शादी सन 1994 में  बढेडा गांव निवासी सुनीता देवी के साथ हुई। शहीद ओम प्रकाश अपने पीछे 19 वर्षीय पुत्र रवि तथा 21 वर्षीय पुत्री सुशीला को छोड़ गए हैं। पुत्री सुशीला विवाहित है। शहीद ओमप्रकाश के भाई कुलदीप तथा राजेश ने बताया कि उनके अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना कूट-कूट कर भरी हुई थी और वह हमेशा से ही राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते थे और हमेशा देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाने के लिए तत्पर रहते थे। इस अवसर पर भारतीय सीमा सुरक्षा बल की ओर से इंस्पेक्टर अवदेश कुमार सहित 11 जवान तथा 25 बटालियन की तरफ से एस आई नियामत खान 3 जवान,हांसीपुलिस के एक हेड कांस्टेबल 5 जवान तथा क्षेत्र के हजारों की संख्या में ग्रामीण अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

error: Content is protected !!