नई दिल्ली,  07-04-2022 –  हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने तेलंगाना राज्य के ‘भाषा एवं संस्कृति विभाग’ और  ‘शिखाराम आर्ट थियेटर्स, हदैराबाद” द्वारा नई दिल्ली में तेलंगाना भवन में आयोजित शुभकरूथु नामा उगादी उत्सव  ‘नाट्य वसंतोत्सव राष्ट्रीय उगादी पुरस्कार’ समारोह को मुख्यातिथि के रूप में  संबोधित किया।

सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्र  में उल्लेखनीय कार्यों के लिए 21व्यक्तियों को मुख्यातिथि व हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने ‘राष्ट्रीय उगादी पुरस्कार’ से पुरस्कृत किया।      

हरियााणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय कहा कि हमारी प्राचीन संस्कृति विश्व की श्रेष्ठ धरोहर है। प्राचीन सांस्कृतिक मूल्यों का मानवीय जीवन में आत्मसात होना चाहिए। इस दिशा में सांस्कृतिक संगठनों व कलाकारों को अपनी महत्ती भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।हरियाणा के राज्यपाल ने भारतीय नृत्य कलाओं  को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार देने व व्यापक पहचान दिलाने के लिए कार्य किए जाने का आह्वान किया।     

 हरियाणा  के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने ‘नाट्य वसंतोत्सव राष्ट्रीय पुरस्कार’ समारोह के आयोजकों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  ‘उगादी राष्ट्रीय पुरस्कार’ से सम्मानित होने वाले व्यकियों में श्री विज्जिना बापीराजु, श्री कानुपती नारायणा मूर्थी, श्री डी नागेश्वर राव, श्री नरसिंह राव ताल्लुरी, श्री सुन्नापुराला सन्मुख, श्री सुंकारी आनंद, श्री ज्ञानेंद्र सिंह, श्री आदिनारायणा मूर्थी गुरू स्वामी, श्री इनापानुरी राधाकृष्ण, श्रीमती साई माधवी, श्रीमती अनुराधा, श्री एन अशोक, श्रीमती गंदम कृष्णा वेणी,पी वी झंकारी, श्रीमती भामीदीपती रुक्मणी देवी, श्रीमती एम पी सरस्वथी, श्रीमती जी ज्ञानेश्वरी, श्रीमती सुमिथादत्ता राॅय, श्रीमती लक्ष्मी स्वरूपा, जे गायत्री लक्ष्मी मरूनालिनी व सत्ती भास्करा रेड्डी शामिल रहे।

पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त श्रीमती प्रिता हरित समारोह में विशेष रूप से आमंत्रित थी। ‘शिखाराम आर्ट थियेटर्स, हैदराबाद’ के संस्थापक सचिव श्री जी कृष्णा ने समारोह की अध्यक्षता की। दिल्ली के विधायक श्री विशेष रवि के अतिरिक्त श्री अप्पा जी वेंकट राव, डाॅ विठ्ठल व डाॅ  वी भारथी विठ्ठल समारोह के विशिष्ट अतिथि थे।

error: Content is protected !!