चंडीगढ़, 6 अप्रैल। भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के प्रदेश अध्यक्ष रतनमान ने चालू खरीद सीजन के लिए गेंहू खरीद के मामले में अनाज मंडियों में गेंहू बिक्री के दौरान किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत पेश न आए को लेकर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को प्रदेशभर में हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए है। क्योंकि कई लापरवाह अधिकारी खरीद सीजन के दौरान लापरवाही बरत कर खरीद कार्य को प्रभावित कर सकते है।

उन्होंने कहा कि अपनी अपनी अनाज मंडियों से संबंधित भाकियू पदाधिकारी टीमें बनाकर मंडियों का दौरा कर बारदाना, मंडी से उठान व किसानों को गेट पास मिलने से संबंधित अन्य खरीद प्रक्रिया व व्यवस्थाओं की मार्किट कमेटी के अधिकारियों से मिल कर जानकारी हासिल करे। ताकि गेंहू खरीद सुचारू रूप से हो सके। किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। रतनमान ने कहा कि बामुश्किल एक दो दिन में मंडिय़ों में गेंहू की आवक में तेजी आ जाएगी। इस स्थिति में गेंहू की आवक तेज होंने व संभावित बारदाना की कमी होंने से खरीद की स्थिति बिगड़ सकती है। उन्होंने मंडी बोर्ड के अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि किसानों को मंड़ी गेट पर गेट पास देने में किसी प्रकार की देरी न की जाए। क्योंकि मंड़ी गेटों पर ट्रेक्टर-ट्रालियों की लंबी लाईने लग जाने से किसानों को भारी दिक्कत उठाने के साथ साथ आर्थिक नुकशान भी झेलना पड़ता है। गेंहू की बिक्री होंने के साथ ही उठान भी सुनिश्चित किया जाए।

प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि जिस भी अनाज मंडी में कोई भी जिम्मेंदार अधिकारी व कर्मचारी लापरवाही बरतता पाया जाता है तो उसका घेराव करके संबंधित अनाज मंडी के नोडल अधिकारी या उपायुक्त को विभागीय कार्यवाही के लिए सौंप दे। उन्होंने गेंहू उत्पादक किसानों से अपील करते हुए कहा कि इस बार गेंहू बिक्री में जल्दबाजी भी न करे।

प्राईवेट खरीदारों से सचेत रहे किसान …………प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि इस बार बाजार में गेंहू की कमी होंने की चर्चा चल रही है। ऐसी स्थिति में प्राईवेट खरीददार सिधे तौर पर किसानों से गेंहू खरीद के सौधे कर सकते है। इसलिए सौधेबाजी में किसानों को सर्तक रहना होगा। मान ने कहा कि किसान अनाज मंडी व मार्किट कमेटी के माध्यम से ही प्राईवेट खरीददारों को गेंहू की बिक्री करे। वरना सिधी खरीद में धोखा हो सकता है।

error: Content is protected !!