चण्डीगढ़ – भारतीय जनता पार्टी ने आज चंडीगढ़ में सिरसा नगर परिषद के 26 पार्षदों के पार्टी में शामिल किए जाने के समय जो सूची जारी की। उसमें 24 और 25 नंबर पर जो नाम है उन दोनों ने नगर परिषद का पिछला चुनाव भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर ही लड़ा था। देखा जाए तो कार्यकाल पूरा होने तक निर्वाचन विभाग की नजरों में वह भारतीय जनता पार्टी के ही पार्षद थे और आज पार्टी के नेता यह दावा कर रहे हैं कि जगजीत सिंह वार्ड नंबर 24 और विकास कुमार वार्ड नंबर 25 भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। देखा जाए तो यह दावा कानूनी तौर पर गलत है क्योंकि यदि उन्होंने बीच में पार्टी छोड़ दी थी तो इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को नहीं दी गई। मजे की बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी ने जो सूची जारी की है उनमें पार्टी में शामिल होने वाले सभी पार्षदों का यह विवरण भी दर्ज है कि उन्होंने पिछला चुनाव किस चुनाव चिन्ह पर लड़ा था और विकास कुमार तथा जगजीत सिंह के नाम के सामने भी कमल के फूल के निशान के चुनाव चिन्ह का जिक्र है। इस बारे में विकास कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे लड़े तो थे कमल के फूल के निशान पर ही थे परंतु विधानसभा के चुनाव के समय वे गोकुल सेतिया के पक्ष में चले गए थे और गोकुल सेतिया ने इनेलो के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। अब उन्होंने भाजपा में घर वापसी कर ली है। देखा जाए तो इन दोनों ने निष्ठा परिवर्तन तो किया होगा लेकिन पार्टी कानूनी तौर पर छोडी ही नहीं थी तो फिर नए सिरे से पार्टी में शामिल होने या कराने का कोई औचित्य ही नहीं है। इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष आदित्य चौटाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं लाया गया । उन्होंने कहा कि यह सही है कि यह दोनों भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह पर पार्षद बने थे। इसका मतलब तो यह हुआ कि पार्टी के नेता फर्जी जॉइनिंग करा कर मुफ्त में वाही वाही लूटने की कोशिश कर रहे हैं और पार्टी के बड़े नेताओं को मतलब संगठन को गुमराह भी कर रहे हैं। यदि भारतीय जनता पार्टी इस तरह फर्जी जॉइनिंग करा कर काख पीटने की कोशिश करेगी तो इसका लोगों में क्या संदेश जाएगा ,यह अनुमान सहज ही लगाया जा सकता है। Post navigation मेरे दरवाजे पर सभी की होती है सुनवाई : गृह मंत्री अनिल विज विभिन्न आपराधिक मामलों में अदालत से भगौडा घोषित, चार आरोपियों की करोडों रूपये की सम्पति की गई अटैच