चंडीगढ़ हरियाणा का था, है और रहेगा- हुड्डाहरियाणा के हित से नहीं होने देंगे खिलवाड़- हुड्डाहम प्रदेशहित में हर कुर्बानी देने के लिए है तैयार- हुड्डाराजधानी व पानी के मुद्दे पर सभी दलों को एकजुटता दिखानी होगी- हुड्डासभी पार्टियों को स्पष्ट करना चाहिए अपना स्टैंड- हुड्डा पेट्रोल-डीजल के बाद बिजली के रेट में बढ़ोतरी करना गरीब व मध्यम वर्ग विरोधी फैसला- हुड्डाहमारी सरकार बनने पर गरीबों को मुफ्त और मध्यम वर्ग को किफायती रेट पर मिलेगी बिजली- हुड्डाहमारी सरकार बनने पर बहाल की जाएगी पुरानी पेंशन स्कीम- हुड्डा बीजेपी-जेजेपी सरकार ने बुजुर्ग से लेकर बच्चों तक, किसी को भी नहीं बख्शा- – हुड्डाइस सरकार ने सभी वर्गों के खिलाफ लिए फैसले- हुड्डाइस सरकार के रोम रोम में बसा है भ्रष्टाचार- हुड्डा 3 अप्रैल, रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाब सरकार द्वारा चंडीगढ़ को लेकर विधानसभा में पास किए गए प्रस्ताव को राजनीतिक जुमला करार दिया है। हुड्डा का कहना है कि चंडीगढ़ हरियाणा का था, है और रहेगा। वो प्रदेश के हितों से किसी भी कीमत पर खिलवाड़ नहीं होने देंगे। चाहे पदयात्रा करनी पड़े या इसके लिए चाहे हमें कोई भी कड़े से कड़ा कदम उठाना पड़े,हम इसके लिए कोई भी कुर्बानी देने के लिए तैयार हैं। हुड्डा आज रोहतक में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेशहित में सभी राजनीतिक दलों को एकजुटता दिखानी होगी और सभी दलों को इस मसले पर अपनी राय स्पष्ट करनी होगी। क्योंकि पंजाब के साथ सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि एसवाईएल के पानी और हिंदीभाषी क्षेत्रों को लेकर भी विवाद है। ऐसे में सभी को प्रदेश के अधिकारों की पैरवी मजबूती से करनी होगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मसले पर चर्चा के लिए सोमवार को उन्होंने दिल्ली में हरियाणा भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक में राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री से मुलाकात समेत तमाम रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले भी एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू करवाने की मांग को लेकर सभी दलों के नेता राष्ट्रपति से मिल चुके हैं। लेकिन अब तक इस मसले पर प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो पाई है। ऐसे में प्रदेश सरकार को प्रधानमंत्री से वक्त मांगना चाहिए। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने लगातार बढ़ती महंगाई पर भी गहरी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के बीच डीएपी के रेट और हरियाणा में सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी का फैसला करके गरीब व आम आदमी पर दोहरी मार मारी है। जबकि हरियाणा की जनता पहले से ही देश में सर्वाधिक महंगाई झेल रही है। हुड्डा ने ऐलान किया कि भविष्य में कांग्रेस सरकार बनने पर गरीब आदमी को मुफ्त और मध्यमवर्ग को किफायती दरों पर बिजली मुहैया करवाई जाएगी। साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनकी सरकार बनने पर कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम को भी बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी और बीजेपी-जेजेपी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में ताबड़तोड़ जनविरोधी फैसले लिए हैं। इस सरकार ने ना बुजुर्गों को बख्शा और ना ही बच्चों को। इस सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन काटने से लेकर गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा देने वाले नियम 134ए को खत्म करने का फैसला लिया है। इसलिए यह पूर्णताः जनविरोधी सरकार है। इस सरकार के रोम-रोम में भ्रष्टाचार बसा है। Post navigation जसिया गांव में विकास कार्यों के लिए फिजिबलिटी चेक करने पहुंची अधिकारियों की टीम नगर निकाय चुनाव के लिए हरियाणा में आम आदमी पार्टी ने कसी कमर