बच्चे महिलाएं झूमी,भारत माता की जय के लगे नारे
सूरजकुंड में मुख्य चौपाल पे गजेंद्र फौगाट नाइट में उठे राष्ट्रवाद के स्वर]

फरीदाबाद 31 मार्च – सूरजकुंड मेले की शाम आज खास थी, प्रसिद्ध पॉप गायक गजेंद्र फोगाट ने आज दर्शकों के साथ मिलकर खूब धमाल मचाया । टूरिज्म विभाग द्वारा आयोजित इस शाम में मुख्य चौपाल पर गजेंद्र फोगाट ने नवरात्रों के माता के गीत व अपने प्रसिद्ध गीत माता का ईमेल गाकर सुनाए ।

दूसरी ओर फोगाट ने दर्शकों की डिमांड पर अपना प्रसिद्ध गीत काले की भी सुनाया । इसके साथ उन्होंने बच्चों को मंच पर आमंत्रित किया और अपने साथ में खूब नचाया ।इस मौके पे टूरिज़्म विभाग के निदेशक नीरज,वरिष्ठ बीजेपी नेता संदीप जोशी,अनिल बजाज,एथनिक इंडिया के एम डी कादयान समेत अनेकों गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में गजेंद्र फोगाट ने अपने प्रसिद्ध गीत खेत में बाट से शुरू करके बहु काले की, करणी सै तो रीस करो भगत सिंह सरदार की, ये देश है वीर जवानों का समेत अनेकों गीत गुनगुनाए जिस पर दर्शक बिना झूमे नहीं रह सके ।उन्होंने छोटे-छोटे बच्चों को मंच पर बुलाया और की फिर उनकी दसुनी वह उन्हें डांस करने के लिए प्रेरित किया जिस पर सभी बच्चे खूब नाचे। कुल मिलाकर आज फौगाट ने सूरजकुंड में दर्शकों की शाम बना दी।

error: Content is protected !!