पार्क को ऐसा बनाया जाए ताकि अन्य जिलों के लोग भी इसे देखकर उत्साहित महसूस करें : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला
6 महीने के अंदर-अंदर पार्क को पूरा करें : डिप्टी सीएम
जब इस पार्क का उद्घाटन करें तो यहां दरी बिछाने की जरूरत ना पड़े : उप मुख्यमंत्री
300 करोड रुपए की लागत से नारनौल से दादरी तक फोरलेन  11 महीने में बनकर हो जाएगा तैयार : डिप्टी सीएम
विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा : डिप्टी सीएम

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज ताऊ देवी लाल पार्क महेंद्रगढ़ में पूर्व उप-प्रधानमंत्री जननायक ताऊ देवीलाल की सवा 11 फुट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। इस मौके पर पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पूर्व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा भी मौजूद थे। इससे पूर्व उनका विरोध करने वाले सामाजिक लोगों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल जन-जन के नायक रहे हैं वो कोई एक वर्ग नहीं बल्कि 36 बिरादरी के सर्वमान्य नेता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज उस स्थान पर स्टेचू लगाया गया है जो अमरजेंसी के दौर में चौधरी देवीलाल ने 19 महीने जेल में काटे थे। उस स्थान को हम चौधरी देवीलाल के प्रति समर्पित करते हैं।

इस मौके पर स्थानीय लोगों ने बाईपास जैसी कुछ मांगे रखी। इस पर श्री चौटाला ने कहा कि यह तो छोटी-छोटी मांगे हैं। हमने तो एनएचए से टेकअप करके लगभग 300 करोड रुपए की लागत से नारनौल से दादरी तक फोरलेन बनाने का काम किया जा रहा है जो यह 11 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। विकास के मामले में किसी भी क्षेत्र को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जब मैं 2009 में यहां आया था तब मुझे उनके साथ के बुजुर्ग बताया करते थे कि उस समय व्यवस्था बनाने में देवीलाल के साथ जुड़े। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि समय जरूर लगा लेकिन आज उस पार्क में चौधरी देवीलाल स्टेचू भी लगा। पार्क में आने वाले लोग अब उनकी याद को ताजा करेंगे।

श्री चौटाला ने महेंद्रगढ़ एसडीम दिनेश कुमार को कहा कि 1 महीने के अंदर आप प्रस्ताव बनाकर मेरे पास लाओगे। चाहे इस पार्क के ऊपर 20 लाख रुपए  लगें चाहे 1 करोड़ रुपए लगें इस को जल्द से जल्द मंजूर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क को ऐसा बनाया जाए ताकि नारनौल, लोहारू, रेवाड़ी, दादरी व आसपास के अन्य लोग भी इसे देखकर उत्साहित महसूस करें। उन्होंने कहा कि 6 महीने के अंदर-अंदर इस पार्क को पूरा करें ताकि जब इस पार्क का उद्घाटन करें तो यहां दरी बिछाने की जरूरत ना पड़े। कई ऐसी चीजें होती हैं जो अगली पीढ़ियों तक पहुंचानी ही पड़ेगी। यह तभी संभव होगा जब हम बुजुर्गों की चीजों को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने सरसों की खरीद पर बोलते हुए कहा कि आढती आज गांव में जाकर 7000 से ऊपर सरसों की खरीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली बार हमने 60 हजार करोड रुपए फसलों के किसानों के सीधे खाते में भेजें। आज किसानों को समय अनुसार उनका पूरा पैसा मिल जाता है। जिन किसानों का 3 दिन के अंदर पैसा उनके खाते में नहीं आता तो उनको 9 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है।

इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि उस इमरजेंसी के दौर में हम चौधरी देवी लाल के साथ में जेल गए थे। वह एक बहुत ही महान नेता थे। उन्होंने ही बुजुर्गों का सम्मान करने के लिए 100 रुपए बुढ़ापा पेंशन लागू की थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश एडवोकेट ने की। हलका अध्यक्ष संजीव तंवर ने स्टेज संचालक किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, राष्ट्रीय सचिव अनीता यादव, प्रदेश महासचिव मंजू चौधरी, प्रदेश सचिव रमेश पालड़ी, बीजेपी जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, शहरी अध्यक्ष अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली, युवा जिला अध्यक्ष अभय गुर्जर, महिला जिला अध्यक्ष सुलोचना ढील्लो, रेवाड़ी जिला अध्यक्ष विजय पंच, भिवानी जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा, हलका अध्यक्ष बेदु राता, रामबीर पटौदी ,महेश चौहान, सुरेश यादव,अभिमन्यु राव ,सुरेश शास्त्री , वरिष्ठ नेता राज कुमार खातोद, विजयपाल एडवोकेट, रविंद्र गागडवास, सुरेश यादव, जिम्मी चौधरी ,विजय छिलरो, अभिषेक कुरावटा,महिपाल नंबरदार, विष्णु डाबड, संदीप माजरा, नवीन राव, लखी सोनी, मनजीत जैलदार, श्यामसुंदर सभरवाल, धर्मवीर यादव ,रोहतास बड़गांव, दीपक यादव, प्रवीण यादव , कंवर सिंह, विनय यादव ,हरविंदर एडवोकेट व अन्य पार्टी कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!