एसटीएफ ने बिहार से तस्करी कर लाया जा रहा 5 क्विंटल से अधिक गांजा किया बरामद, पंजाब में करनी थी सप्लाई चंडीगढ़, 30 मार्च – हरियाणा को नशा मुक्त करने के अभियान को जारी रखते हुए पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) द्वारा सोनीपत जिले में एक कैंटर से 5 क्विंटल 35 किलोग्राम गांजा जब्त कर नशा तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ गुरुग्राम की एक टीम अपराधियांे एवं असामाजिक तत्वों की खोज में राई की सीमा में मौजूद थी कि इन्हें अपने विश्वस्त सूत्रों से पता चला कि मादक पदार्थ तस्कर हरियाणा नंबर के कैन्टर नम्बर में भारी मात्रा मे मादक पदार्थ भरकर इधर से आने वाले हैं। सूचना मिलने पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक कैंटर को रोककर दो लोगों को काबू किया। वाहन की तलाशी लेने पर 5 क्विंटल और 35 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पानीपत जिले के चुलकाना निवासी बालकिशन उर्फ बाला और रामफल के रूप में हुई।शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी पंजाब में सप्लाई के लिए बिहार से नशे की यह खेप ला रहे थे।दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।पुलिस द्वारा गत दिवस 29 मार्च को भी नशे के सौदागरों पर प्रहार करते हुए आंध्र प्रदेश से तस्करी कर लाया जा रहा 9 क्विंटल 56 किलोग्राम गांजा नूंह जिला से जब्त किया गया था। Post navigation टोल टैक्स की दरों में भारी बढ़ोतरी वापस हो – सुरजेवाला एफडीए की टीम ने फरीदाबाद के सत्या अस्पताल में बिना लाईसेंस के खुले में चल रही फार्मेसी के काऊंटर पर मारा छापा- स्वास्थ्य मंत्री