सांझा मोर्चा जल्द ही मीटिंग कर आगामी आंदोलन की घोषणा करेगा चंडीगढ़,29 मार्च! हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा का दावा, दुसरे दिन भी 90 रोडवेज कर्मचारियों ने हड़ताल कर बसों का पूर्ण चक्का जाम किया। हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता इन्द्र सिंह बधाना, सरबत सिंह पूनिया, ओमप्रकाश ग्रेवाल, जयबीर घणघस, दलबीर किरमारा, आजाद गिल, विरेन्द्र सिगरोहा, दिनेश हुड्डा, विनोद शर्मा, सुखविंदर बयाना, कृष्ण कादियान, सुरेंद्र सिंह, अजमेर सिंह, रमेश श्योकन्द, अमित महाराणा, जयभगवान कादियान, विरेन्द्र लोहिया व प्रताप सिंह भनवाला ने प्रदेश के डिपूओं का दौरा करने के बाद बताया सरकार के तमाम हथकंडों के बावजूद 90 प्रतिशत से ज्यादा रोडवेज कर्मचारियों ने ऐतिहासिक हड़ताल कर बसों का चक्का जाम किया। उन्होंने कहा सरकार हड़ताल के दौरान सभी किलोमीटर स्कीम बसें चलाने में भी विफल हुई है। कर्मचारी नेताओं ने कहा जल्द ही हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा की बैठक कर निजीकरण पर रोक लगाने, विभाग में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने, पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, परिचालक व लिपिक का वेतनमान 35400 करने, जोखिम भत्ता वह बोनस का भुगतान करने,1992 से 2003 के मध्य लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, कर्मशाला कर्मचारियों को तकनीकी वेतनमान व अवकाश पहले की तरह लागू करने, लिपिकों, चालकों डी ग्रुप समेत सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की प्रमोशन करने आदि मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी आंदोलन को तेज करेंगे। कर्मचारी नेताओं ने कहा प्रदेश व देश में हुई ऐतिहासिक हड़ताल से सबक लेकर सरकार कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों पर रोक लगाए। Post navigation सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में उठायी आवाज….कब शुरू होगा बाढसा (झज्जर) एम्स-2 के 10 मंजूरशुदा राष्ट्रीय संस्थानों और मनेठी (रेवाड़ी) एम्स पर काम – दीपेंद्र हुड्डा लापरवाही दिखाने वाले रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई – मूलचंद शर्मा