औजार, एक नमूना हथियार सहित विभिन्न सामान किया गया बरामद. अब अवैध हथियार सप्लायर और बनाने वाले दो मास्टरमाइंड भी दबोचे.डकैती, पुलिस मुठभेड़, अवैध हथियार व गैंगस्टर एक्ट के मामले दर्ज.ताला बनाने की आड़ में फक्ट्री में ही हथियार बनाने का करते थे काम फतह सिंह उजालागुरूग्राम। भारी संख्या में अवैध हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को हथियारों के जखीरा सहित काबू करने के मामले में मुख्य आरोपी (मास्टरमाइंड) सहित 01 अन्य हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी को काबू किया गया है। इसके साथ ही इनके द्वारा सदाबाद हाथरस, उत्तर-प्रदेश में ताले बनाने की आड़ में चलाई जा रही अवैध हथियार बनाने की फक्ट्री का भी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी के कब्जा से हथियार बनाने में प्रयोग किए गए समान व औजार तथा 01 नमूना हथियार सहित विभिन्न सामान किया गया बरामद। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, पुलिस मुठभेड़, अवैध हथियार व गैंगस्टर एक्ट के करीब 01 दर्जन मामले भी है अंकित। आरोपी पिछले कई वर्षों से कर रहा है हथियार सप्लाई का काम, पहले भी कई बार जेल जा चुका है।’ एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने जानकारी देते बताया कि इससे पहले इसी मामले में हथियार सप्लाई करने के लिए भेजे गए आरोपी को पुलिस टीम द्वारा 25 देशी कट्टे, 02 कारतूस व 01 बैग सहित किया था गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक इस मामले में मुख्य सरगना व 02 सप्लायरों सहित कुल 03 आरोपियों को काबू किया जा चुका है।’ पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम द्वारा अवैध हथियार, अवैध नशीले पदार्थ रखने व सप्लाई करने वालों के खिलाफ तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उनको काबू करने के विशेष आदेश व दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निरीक्षक नरेन्द्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने संबंधित हथियार सप्लाई/तस्करी करने वाले इस मास्टरमाइंड से की गई पुलिस पूछताछ के आधार पर इसके लिए सप्लाई करने वाले इसके एक और अन्य साथी हथियार सप्लायर को शुक्रवार को गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश से एक अवैध देशी कट्टा सहित काबू करने में सफलता हासिल की’ है। आरोपी की पहचान ’सुनील कुमार पुत्र रामजीलाल निवासी गाँव-रामपुर थाना- इगलास जिला- अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश, उम्र 25 वर्ष’ के रूप मे हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में आरोपी अभिषेक उर्फ जित्तू के लिए हथियार सप्लाई करने की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। यह 10 प्रतिशत कमीशन पर हथियार सप्लाई करने का काम करता था। यह उत्तर-प्रदेश में अब तक आधा दर्जन से भी अधिक हथियार सप्लाई कर चुका है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया जाएगा। इस दौरान इनके अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करते हुए आगामी कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में 19 मार्च को पहली गिरफ्तारगौरतलब है कि इससे पहले राजीव देशवाल पुलिस उपायुक्त अपराध, गुरुग्राम के निर्देशन में व प्रीतपाल एसीपी क्राइम, गुरुग्राम की देखरेख में 19.मार्च को निरीक्षक नरेंद्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने वालों व सप्लाई करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सप्लाई करने आए एक आरोपी को नजदीक पंचगांव चौक एनएच-8 से भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की थी। आरोपी की पहचान ’अभिषेक उर्फ गब्बर उर्फ कालू पुत्र चरणपाल निवासी गाँव भुडाकिशनगढी, थाना गाँधीपार्क, जिला अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश, उम्र 20 वर्ष, शिक्षा 10वीं’ के रूप में हुई थी। आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि इनके कब्जा से बरामद हुए हथियारों को ये अलीगढ़, उत्तर-प्रदेश से अपने एक साथी से लेकर गुरुग्राम में अपने अन्य साथी को सप्लाई करने के लिए लाया था। इसने ये हथियार लाखों रुपयों में गुरुग्राम में किसी को सप्लाई करने थे। लिफ्ट लेकर लाया था इतने सारे हथियारइन हथियारों को यह अलीगढ़, से बैग में डालकर ट्रक इत्यादि में लिफ्ट लेकर यहां तक लेकर आया था और यह गुरुग्राम में एंट्री करते ही इन हथियारों को अपने साथी को देने की फिराक में था, किन्तु गुरुग्राम पुलिस की मुस्तैदी के कारण इन हथियारों की सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने इसको हथियारों सहित काबू कर लिया। पुलिस टीम द्वारा ’उक्त आरोपी अभिषेक उर्फ गब्बर के कब्जा से 25 देशी कट्टे, 02 कारतूस व 01 बैग बरामद’ किए गए थे। निरीक्षक नरेन्द्र चौहान, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने आरोपी से की गई पुलिस पूछताछ के आधार पर इस मामले में हथियार सप्लाई/तस्करी करने वाले मुख्य आरोपी (मास्टरमाइंड) को 21. मार्च को सदाबाद हाथरस, उत्तर-प्रदेश से काबू करने में पुनः बड़ी सफलता हासिल की। ’हथियारों के सौदागर की पहचान अभिषेक उर्फ जीतू पुत्र रामगोपाल निवासी गाँव नंगला बिहारी, थाना साहापु, जिला हाथरस, उत्तर-प्रदेश, उम्र 30 वर्ष’ के रूप में हुई थी। आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया। किराये के कमरे में हथियार बनाने का कामआरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ था कि वर्ष-2015 में यह लूट के एक मामले में फिरोजाबाद जेल में बंद था। उसके बाद वर्ष-2018 में यह फिर से एक अन्य लूट के मामले में अलीगढ़ जेल में बंद हुआ था, इस दौरान इसकी मुलाकात जेल में बंद एक अन्य अपराधी से हो गई। जब ये दोनों जेल से बाहर आए तो इसने अपने उस साथी (जेल में मिला था) से सम्पर्क किया और अलीगढ़ से हथियार खरीदकर यह हथियार सप्लाई करने लगा। आरोपी से पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि अलीगढ़ मे जहां से यह हथियार खरीदकर सप्लाई करता था। अब यह पिछले करीब 6 महीनों से इसने सदाबाद हाथरस, उत्तर-प्रदेश में एक कमरा किराए पर लिया हुआ था और और इसने यह कमरा ताले बनाने के लिए किराए पर लिया हुआ था और इसकी आड़ में यह कमरे में हथियार बनाने का काम करता था और हथियार सप्लाई करने लगा। यह मोटी रकम लेकर कट्टा सप्लाई करता था व अपने अन्य साथियों को कमीशन देकर हथियार सप्लाई करने के लिए भेजता था। गुरुग्राम में इसने अपने उपरोक्त साथी को हथियार देखर सप्लाई करने के लिए भेजा था, जो गुरुग्राम पुलिस की सतर्कता के कारण पकड़ा गया। हथियार बनाने का यह सामान बरामदइस हथियारों के सौदागर/तस्कर के खिलाफ लूट, डैकती, पुलिस के साथ मुठभेड़, अवैध हथियार व गैंगस्टर एक्ट के करीब 01 दर्जन अभियोग अंकित है और यह बड़े पैमानें पर हथियार सप्लाई करने का काम करता है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान ’उक्त मास्टरमाइंड आरोपी अभिषेक उर्फ जित्तू की निशानदेही पर दिनाँक 23. मार्च को इसके कब्जा से हथियार बनाने में प्रयोग किए जाने वाले सामान 01 वैल्डिंग मशीन, 01 ड्रिल मशीन, 01 चश्मा, 01 ग्राइंडर, 1 बाक, 31तैयार बैरल, 15 तैयार बाड़ी कवच, 20 हैम्मर, 10 बैलचा सपरींग, 40 लोक सपरींग, 15 पिन सपरींग, 22 बैरल पाइप, 2 हथोड़ी, 2 पेचकस, 1 लोहा काटने की आरी, 5 लोहा रेती, 11 बैल्डिंग राड, 50 गीट्टी लोहा, 4 सुम्भी व 01 नमूना हथियार सहित विभिन्न सामान बरामद’ किया गया है। Post navigation कोर्ट में पार्किंग निर्माण के लिए विधायक सुधीर सिंगला ने किया दौरा अनाधिकृत निर्माणों पर चला निगम का पीला पंजा