फरीदाबाद : हरियाणा विधानसभा में विधायक एनआईटी नीरज शर्मा द्वारा उठाया गया भ्रष्टाचार का मुद्दा फिलहाल हरियाणा की राजनीति के केंद्र में आ गया है आज माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा श्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षकों की बैठक में भ्रष्टाचार के प्रति अपने जीरो टॉलरेंस के इरादे को दर्शाया है और साथ ही मुख्य सचिव की अध्यक्षता में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है।

नगर निगम फरीदाबाद में भ्रष्टाचारियों की गिरफ़्तारी न होने तक जूते और सिले वस्त्र त्याग चुके श्री शर्मा ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार को फिलहाल मुद्दा मान रही है और उसपर अंकुश लगाने के लिए कोशिश कर रही है। श्री शर्मा ने खुद को मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा नमूना कहे जाने पर कहा कि ऐसे नमूने विधायक को देखकर सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ़ एक नमूना पेश करे।

One thought on “सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ़ गठित की हाई पॉवर कमेटी तो क्या बोले विधायक नीरज शर्मा”
  1. There is a rampant corruption in Gurugram,particularly in co-op societies department, Dhbvn, HSVP, Hort wing of MCG. Honble C.M. has done well.

Comments are closed.

error: Content is protected !!