· दीपेन्द्र हुड्डा के मौजूदगी में नगर परिषद् यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल समेत अनेकों वरिष्ठ नेता भाजपा छोड़ कांग्रेस में हुए शामिल कश्मीरी पंडितों को हुड्डा सरकार द्वारा 5 हजार रुपये प्रति माह दी जा रही सहायता को दोगुना कर बहाल करे सरकार – दीपेंद्र हुड्डा · हरियाणा का बजट निराशाजनक, सरकार ने महंगाई व बेरोजगारी पर नियंत्रण के लिये कोई ठोस कदम नहीं उठाये – दीपेंद्र हुड्डा चंडीगढ़, 23 मार्च। सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज झज्जर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करने पहुंचे। आज उनकी मौजूदगी में नगर परिषद् यमुनानगर के पूर्व चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल समेत अनेक वरिष्ठ नेता भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रधान मेसी शर्मा, पूर्व पार्षद रविंदर, यमुनानगर जिले के व्यापार मंडल अध्यक्ष, मानव सेवा संस्थान के प्रधान जितेंदर शर्मा, माया देवी, पंकज कुमार आदि थे। दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी में शामिल हुए सभी वरिष्ठ साथियों का स्वागत किया। आज सांसद दीपेंद्र हुड्डा पूर्व सैनिक एवं अर्ध-सैनिक संघ तथा महर्षि दयानन्द समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित शहीद दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और शहीदी दिवस के अवसर पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक गीता भुक्कल, विधायक बीएल सैनी, बृजपाल छप्पर समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। झज्जर में पत्रकारों से बात करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हुड्डा सरकार ने सबसे पहले कश्मीरी पंडित परिवारों को 1000 रुपये प्रति माह की आर्थिक मदद देने की शुरुआत की, जिसे बाद में बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति माह किया गया और फिर वर्ष 2014 में एक नोटिफिकेशन जारी कर इसे दोगुना कर सीधे 5000 रूपये प्रति माह कर दिया गया। लेकिन मौजूदा सरकार ने कश्मीरी पंडितों को दी जा रही इस आर्थिक मदद को बंद कर दिया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि करीब 9 लाख कश्मीरी पंडित अपने घर और प्रदेश छोड़कर दूसरे प्रदेशों में रह रहे है। ये किसी कानून की कमी से नहीं, बल्कि कानून-व्यवस्था की कमी के चलते अपने घर से दूर रहने को मजबूर हैं। जब तक कानून-व्यवस्था सही नहीं होगी वो अपने घरों को कैसे लौटेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा में 32 साल से बसे कश्मीरी पंडितों द्वारा बार-बार माँग करने पर भी 2014 में चुनकर आई भाजपा सरकार ने एक भी पैसे की मदद नहीं की, न ही 2019 में बनी भाजपा-जजपा सरकार ने कोई मदद की। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 2014 से अबतक डीजल पेट्रोल रसोई गैस का भाव लगभग दोगुना हो गया है। इसे देखते हुए कश्मीरी पंडितों को मिलने वाली आर्थिक मदद को दोगुना किया जाए। उन्होंने मांग करी कि हुड्डा सरकार के समय कश्मीरी पंडितों को दी जा रही आर्थिक सहायता को न सिर्फ दोबारा से बहाल किया जाए बल्कि दोगुना बढ़ाकर दिया जाए। हरियाणा के बजट को निराशाजनक बताते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सरकार ने बजट में महंगाई और बेरोजगारी को नियंत्रण में लाने के लिये कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया। भारत सरकार का नीति आयोग और सीएमआईई कह रहा है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हरियाणा में है। अखबारों की सुर्खियां बता रही हैं कि सबसे ज्यादा महंगाई हरियाणा में है। हुड्डा सरकार के समय तक प्रदेश पर कुल कर्ज करीब 61 हजार करोड़ रुपये का था जो आज बढ़कर करीब तीन लाख करोड़ रुपये हो गया है। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि 8 साल में भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में कोई नया कारखाना, कोई इंडस्ट्रियल एरिया स्थापित किया हो तो बताए, कोई नयी आईएमटी लगाई हो तो बताए, कोई नया संस्थान बना हो तो बताए। हमारे समय जो मेट्रो लाईन बनी उसे कहीं आगे बढ़ाया हो, कहीं नयी रेलवे लाईन बनाई हो, मंजूरशुदा योजनाएं पूरी की हों, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट आया हो तो बताए। Post navigation साइबर क्राइम से सुरक्षा के मध्येनजर झज्जर पुलिस की आमजन के लिए महत्वपूर्ण सलाह व्रचुअल युग में मैदानी खेल अच्छी सेहत के लिए जरूरी : धनखड़