2 क्विंटल 98 किलो 300 ग्राम डोडा पोस्त की फसल बरामद, 1 आरोपी काबू

चण्डीगढ़, 15 मार्च – हरियाणा पुलिस ने अवैध रूप से की जा रही मादक पदार्थों की खेती का पर्दाफाश करते हुए कैथल जिले में एक प्लाट से 2.98 क्विंटल डोडा पोस्त के पौधे जब्त कर इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम गश्त दौरान गांव दाबा बस अड्डा पर मौजूद थी। जहां खुफिया सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली की दाबा निवासी अमरीक सिंह खाली पड़े प्लाट में डोडा पोस्त की फसल उगाए हुए है। पुलिस द्वारा मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर तत्पर कार्रवाई करते हुए उक्त प्लाट पर दबिश देकर संदिग्ध को काबू कर लिया गया।

पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे एईटीओ कैथल की मौजूदगी में प्लाट में उगाई गई डोडा पोस्त की खेती का मुआयना करके फसल को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत थाना गुहला में अभियोग दर्ज किया गया। आरोपी के प्लाट से डोडा पोस्त के पौधे जिनका कुल वजन 2 क्विंटल 98 किलो 300 ग्राम बरामद हुए। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किए गया, जहां से आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

error: Content is protected !!