– सारे जहां से अच्छा फाऊंडेशन पुणे, साहस एनजीओ व बैलेंसिंग बिट्स के सहयोग से गुरूग्राम में चलेगा अभियान

गुरूग्राम, 15 मार्च। नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने गुरूग्राम में एंटी स्पीटिंग अभियान को हरी झंडी दिखाई तथा जागरूकता वाहन को रवाना किया। यह अभियान सारे जहां से अच्छा फाऊंडेशन पुणे द्वारा गुरूग्राम में साहस एनजीओ व बैलेंसिंग बिट्स के सहयोग से चलाया जा रहा है।

इस मौके पर अतिरिक्त निगमायुक्त ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से टीबी, स्वाइन फ्लू और कोविड जैसी बीमारियां फैलती हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत गुरूग्राम में एंटी स्पीटिंग अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि सारे जहां से अच्छा फाऊंडेशन वर्ष 2010 से पूरे देश में एंटी स्पीटिंग अभियान चला रहा है। अभियान के दौरान पुणे के दंपती व उनका एक कुत्ता शामिल है, जो कार में पूरे भारत की यात्रा कर रहे हैं। जागरूकता वाहन में कई भाषाओं में संदेशों के साथ स्टिकर चिपकाए गए हैं। अभियान के तहत अब तक फाऊंडेशन द्वारा 13 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश में लगभग 15000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की है। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को कवर करने केलिए उत्तर भारत में एक माह तक अभियान चलेगा।

error: Content is protected !!