पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा लगातार बहिष्कार जारी. जज मोहम्मद सगीर की अदालत के बाहर डाला लंगर. गुरुग्राम और सोहना बार एसोसिएशन का मिल रहा समर्थन फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । जिला गुरुग्राम में पटौदी कोर्ट कॉन्प्लेक्स के बार एसोसिएशन और इसी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी के बीच विवाद दिन पर दिन गरम होता जा रहा है । सोमवार को भी पटौदी बार एसोसिएशन के तत्वाधान में पटोदी बार के पदाधिकारियों और एडवोकेट ने दो टूक शब्दों में कहा है कि संबंधित नायक अधिकारी का ट्रांसफर या टर्मिनेशन के बाद ही एडवोकेट का आंदोलन समाप्त किया जा सकेगा। सोमवार को पटोदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य एडवोकेट पटौदी यहां कोर्ट नंबर दो मोहम्मद सगीर सिविल जज की अदालत का बहिष्कार कर धरने पर पूर्व घोषणा के मुताबिक लंगर डालकर बैठें रहे। पटोदी बार एसोसिएशन और सदस्य एडवोकेट के द्वारा पटौदी कोर्ट में केवल एक ही जज की अदालत का बहिष्कार किया जा रहा है , जबकि अन्य दो जज की अदालत में एडवोकेट अपने वादी और प्रतिवादी की पैरवी कर रहे हैं । सोमवार को भी पटौदी कोर्ट खुलने के साथ ही पटोदी बार एसोसिएशन के बैनर तले पटोदी बार एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य एडवोकेट कोर्ट नंबर 2 के बाहर चौखट पर अपनी मांगों के समर्थन में कोर्ट का समय समाप्त होने तक धरने पर बैठे रहे । पटोदी बार एसोसिएशन का यह विरोध प्रदर्शन और अनिश्चितकालीन बहिष्कार इस बात को लेकर है कि पटौदी बार के हीं सदस्य एडवोकेट के खिलाफ संबंधित जज की अदालत के द्वारा एडवोकेट के मुताबिक फैसले में टिप्पणी सहित जो शब्द व्यक्तिगत रुप से पटौदी बार के हीं सदस्य एडवोकेट के खिलाफ लिखा गया है , ऐसा लिखा जाना एक प्रकार से सभी एडवोकेट कथित रूप से संबंधित एडवोकेट के खिलाफ लिखे गए पर्टिकुलर शब्द से वरिष्ठ एडवोकेट के चरित्र का भी हनन महसूस किया जा रहा है । यहां यह भी गौर तलब है कि शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के मौके पर भी पटोदी बार एसोसिएशन और एडवोकेट के द्वारा जज मोहम्मद सगीर की लोक अदालत का पूरी तरह से बहिष्कार जारी रखा गया था । अब पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा बैनर अथवा फ्लेक्स को भी कोर्ट नंबर दो सिविल जज मोहम्मद सगीर की अदालत के बाहर नोटिस बोर्ड के साथ ही चप्पा दिया गया है । इस पर स्पष्ट शब्दों में लिखा है अधिवक्ता के साथ गलत व्यवहार के खिलाफ बार एसोसिएशन पटौदी द्वारा बहिष्कार। एक न्यायिक अधिकारी और एडवोकेट के बीच उपजे विवाद को लेकर पटौदी बार एसोसिएशन के द्वारा पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के प्रशासनिक जज, डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज गुरुग्राम कोर्ट, पटौदी कोर्ट में एसडीजेएम के पास अपना पक्ष और प्रस्ताव भेजकर विरोध दर्ज करवाते हुए पूरे घटना क्रम के विषय में जानकारी दी जा चुकी है । सोमवार को भी ऐसे वादी प्रतिवादीयों को परेशानी का सामना करना पड़ा, जिनके मामलों की सुनवाई उक्त न्यायिक अधिकारी और अदालत में जारी है और अब देखना यह है कि इस पूरे विवाद का न्याय पालिका के वरिष्ट अधिकारियों के द्वारा क्या और किस प्रकार का समाधान निकालकर लोगों को भी राहत प्रदान करने की पहल की जाएगी। जिन लोगों के मामले न्याय पाने और सुनवाई के लिए बहिष्कार किए जज की अदालत में सुनवाईके लिये विचाराधीन है। Post navigation …चोर सुराग ही नहीं, छोड़ गया देखने के लिए अपनी सूरत 100 मीटर की दौड़ में रामरति खवासपुर प्रथम स्थान पर रही