– केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा चुने गए 11 शहरों में गुरूग्राम भी शामिल

गुरूग्राम, 11 मार्च। केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए स्ट्रीट फॉर पीपल चैलेंज में गुरूग्राम को विजेता के रूप में चुना गया है तथा गुरूग्राम को 50 लाख रूपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम की अतिरिक्त आयुक्त डा. वैशाली शर्मा ने बताया कि मंत्रालय द्वारा देश के 11 शहरों को पुरस्कार के लिए चुना गया है। इनमें गुरूग्राम, औरंगाबाद, बैंगलुरू, कोची, कोहिमा, नागपुर, पिंपड़ी चिंचवाड़, पूना, उदयपुर, उज्जैन व विजयवाड़ा शामिल हैं। गुरूग्राम सभी शहरों में से दो नॉन-स्मार्ट सिटी में से एक है। यह पुरस्कार सदर बाजाद स्ट्रीट को पैदल चलने, सुरक्षा में सुधार, समावेशीता पैदा करने और आसपास के क्षेत्र के पुर्नविकास को गति देने के हमारे प्रयासों के लिए दिया गया है। मार्च 2021 में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा विभिन्न हितधारकों और तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एक परीक्षण किया गया था। प्रतियोगिता के लिए सभी प्रयासों और मूल्यांकन की रिपोर्ट अक्तुबर 2021 में प्रस्तुत की गई थी। सभी विजेताओं की घोषणा मंत्रालय द्वारा की गई है।

error: Content is protected !!