सोहना बाबू सिंगला सोहना गुरुग्राम के बीच नए टोल टैक्स लगाने को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी पूर्व एसपी महाराज सिंह खटाना द्वारा की गई जिसका नेतृत्व समाजसेवी पार्टी के वरिष्ठ नेता पहलवान सतवीर खटाना कर रहे थे. महापंचायत में सोहना तावडू के लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर शिरकत की सभी ने अपने अपने विचार रखते हुए निर्णय लिया कि 51 सदस्यों की टीम गठित करके केंद्रीय कैबिनेट परिवहन मंत्री माननीय नितिन गडकरी राव इंद्रजीत सिंह प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मनोहर लाल खट्टर जी आदि वरिष्ठ नेताओं से मिलकर सोहना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में रहने वाले लोगों के लिए टोल टैक्स माफ करने की गुहार लगाएंगे. समाजसेवी पहलवान सतवीर खटाना ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा टोल टैक्स के आसपास के गांव में रहने वाले शहर में रहने वाले लोगों के लिए सरकार टोल टैक्स ना लगाए जाए क्योंकि लोगों को गुरुग्राम जाने के लिए 1 दिन में काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं जिनसे उनको बार-बार टोल टैक्स देने से आर्थिक स्थिति का भी नुकसान झेलना पड़ेगा आसपास रहने वाले लोगों को टोल टैक्स लगाए जाने से सरकार के प्रति भारी रोष बना हुआ है यह टोल टैक्स बाहर से आने वाले गाड़ियों के लिए बनाया जाता है ना कि टोल टैक्स के पास रहने वाले लोगों को इसका नुकसान झेलना पड़े समाजसेवी पहलवान सतवीर खटाना ने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को लोगों को होने वाले नुकसान के प्रति गंभीर होना चाहिए यह मामला लोगों के लिए मुसीबत बन जाएगा क्योंकि यह टोल टैक्स जब तक यहां पर रहेगा लोगों को रोजाना हजारों रुपए का नुकसान झेलना पड़ेगा केंद्र सरकार प्रदेश सरकार को टोल टैक्स के पास आने जाने वाले गाड़ियों के मालिकों को टोल टैक्स में पूरी तरह से छूट देकर माफ जल्द किया जाए अन्यथा क्षेत्र के आसपास रहने वाले लोगों को सरकार के खिलाफ मजबूरी में धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा. आयोजित पंचायत में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी अंतराम तवर पूर्व विधायक चौधरी तेजपाल तंवर समाजसेवी चौधरी जावेद अहमद बेगराज यादव राजू चेयरमैन धर्मपाल पहलवान कोटा महेश दायमा पार्षद भाजपा वरिष्ठ नेता हरवीर आधाना प्रताप खटाना रिठौज सतीश राघव घमरोज संजय सरपंच भोंडसी अमित भारद्वाज मनोज बिजेंदर जैलदार धर्म सरपंच उल्लवास आदि भारी संख्या में लोगों ने पंचायत में शिरकत की Post navigation शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने की गुरुग्राम में चले महा सफाई अभियान की सराहना नारी का सम्मान हर नागरिक का प्रथम कर्तव्य —- रुचि सक्सेना