चंडीगढ़, 28 फरवरी – हरियाणा पुलिस ने पांच राज्यों में दर्ज 30 से भी अधिक संगीन मुकदमों में फरार चल रहे आरोपी को पलवल से अवैध हथियार सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि काबू किए आरोपी की पहचान इकराम निवासी सिगार जिला नूंह के रूप में हुई। गुप्त सूचना पर पुलिस ने आरोपी को काबू किया जिसके कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा लोड मिला।काबू किए गए आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, गोकशी, जानलेवा हमला, एटीएम मशीन काटने, चोरी वा गैंगस्टर एक्ट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें हरियाणा में 11 मामले, गुजरात में 2 मामले, उत्तर प्रदेश में 12, राजस्थान में 3 तथा पश्चिम बंगाल में 3 मामले शामिल हैं। आरोपी वर्ष 2009 के डकैती मामले में राजस्थान में 2500 रुपये का इनामी बदमाश घोषित होना भी पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी बारे संबंधित सभी थाना एवं राज्यों को अवगत कराया गया है। आरोपी को नियम अनुसार पेश अदालत कर अधिक गहन पूछताछ हेतु रिमांड पर हासिल किया जाएगा। Post navigation नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई मुख्यमंत्री ने आशा वर्करों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर करने के लिए अपनी सैद्धांतिक प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की- स्वास्थ्य मंत्री