खराब फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर पिछले साल के लंबित मुआवजे समेत किसानों को तुरंत मुआवजा दे सरकार: अभय सिंह चौटाला

खराब फसल का प्रति एकड़ 50 हजार रुपए मुआवजा दे प्रदेश सरकार

चंडीगढ़, 26 जनवरी: इनेलो प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवा कर किसानों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद और चरखी दादरी समेत कई जिलों में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण खेतों में ओलों की सफेद चादर बिछ गई है जिस कारण से किसानों की तैयार खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं। पहले बेमौसमी बारिश और अब ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं इसलिए अब प्रदेश के किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

अभय सिंह चौटाला ने किसानों की खराब हुई फसलों का 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी है, इसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रदेश की जनता के सामने है कि पिछले साल मानसून के दौरान हुई भारी बरसात के कारण खराब हुई फसलों का मुआवजा आज तक किसानों को नहीं दिया गया है। खराब फसलों की तुरंत विशेष गिरदावरी करवा कर पिछले साल के लंबित मुआवजे समेत प्रदेश के किसानों को तुरंत मुआवजा दे ताकि किसानों पर आए आर्थिक संकट को दूर किया जा सके।

Previous post

ओलावृष्टि व बरसात से बर्बाद हुई फसलों के लिए सरकार तुरंत करे स्पेशल गिरदावरी, 15 दिन में जारी करे मुआवजा: रणदीप सुरजेवाला

Next post

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवशाली उपलब्धियां हासिल की हैं : राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय

You May Have Missed

error: Content is protected !!