भारत सारथी

अंबाला । हरियाणा का पहला राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल का निर्माण चंदपुरा गांव में दिसंबर 2020 से चल रहा है, लेकिन इसकी नींव रखने के बाद निर्माण शुरू होते ही करोड़ों का घोटाला उजागर हो गया। मिट्टी और सरिये में खेल कर बिल पास करवा लिए गए। मामला जब उजागर हुआ तो प्राइवेट कंपनी की करीब छह करोड़ की रिकवरी भी निकाल दी। फिलहाल इस कालेज का निर्माण कार्य भी लटक गया है। करीब 11 एकड़ जमीन पर 37 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज बनाया जाना है।

इससे पहले भी अंबाला छावनी के अंतरराष्ट्रीय स्तर के फुटबाल स्टेडियम और अंबाला शहर के लघु सचिवालय के निर्माण में भी घोटाले की परतें खुल चुकी हैं। फुटबाल स्टेडियम निर्माण घोटाले में एक एक्सईएन सहित तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। हालांकि राज्य सरकार ने दो चीफ इंजीनियर के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है, जो संदेह में आए कंपनी के सभी प्रोजेक्टों की जांच कर रही है। अब मेडिकल कालेज निर्माण में घोटाला पीडब्ल्यूडी के गले की फांस बन गया है।

इस तरह की है योजना
होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में पहले साल में 50 विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। पांच साल में यहां 250 विद्यार्थी पढ़ाई करेंगे। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिस के लिए 100 बेड का अस्पताल भी बनाया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए छात्रावास और होम्योपैथिक डाक्टरों के रहने के लिए क्वार्टर की व्यवस्था की जाएगी।

पहले मंगलई में बनना था कालेज
होम्योपैथिक कालेज के लिए पहले मंगलई में 11 एकड़ जमीन का चयन किया गया था। 12 जनवरी 2019 को आनलाइन शिलान्यास भी किया गया, लेकिन निर्माण आरंभ नहीं हो सका था। विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में जमीन की तलाश की जा रही थी। चंदपुरा में जमीन मिलने पर कालेज का निर्माण शुरू किया गया है। बता दें कि पहले चंदपुरा में डेयरियों को भी शिफ्ट करने की योजना बनी थी, मगर तब ग्रामीणों के विरोध के कारण यह प्रोजेक्ट रोकना पड़ा था।

पांच सदस्यीय कमेटी ने एसई को दी रिपोर्ट
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (एसई) सुखबीर सिंह ने एक एक्सईएन के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। दो एसडीओ और दो जेई ने चंदपुरा में जाकर जांच की। जांच में कई खामियां पाई गईं। सरिये और मिट्टी का खेल भी सामने आया। यहां सामान कम आया और बिल अधिक के पास हुए। जांच कमेटी ने एसई को अपनी रिपोर्ट दे दी है।

error: Content is protected !!