कोरोना संक्रमण के चलते शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता के 22 फरवरी तक के कार्यक्रम रद्द

सम्पर्क में आने वाले लोगों से सैम्पलिंग करवाने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की

हिसार, 16 फरवरी। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने 22 फरवरी तक अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उन्होंने पिछले दिनों अपने सम्पर्क में आने वाले लोगों से सैम्पलिंग करवाने और सभी सावधानियां बरतने की अपील की है।

उनके मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला ने बताया कि मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और इसके बाद से ही उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

Previous post

स्वास्थ्य सेवा के सबसे बड़े संस्थान एम्स निर्माण पर खट्टर जी राजनीति क्यों कर रहे है ? : विद्रोही

Next post

राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाने वाली ये लड़कियाँ प्रेरणा है आने वाली पीढी के लिए : सुनीता वर्मा

You May Have Missed

error: Content is protected !!