चंडीगढ़, 10 फरवरी – हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने जिला फरीदाबाद में तैनात दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के लाइनमैन को बिजली बिल में संशोधन करने की एवज में शिकायतकर्ता से 26,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कर्मचारी मानसिंह निगम की सब-डिवीजन गांव छायंसा में तैनात था।
आरोपी ने फरीदाबाद जिले के गांव फतेहपुर बिलोच निवासी शिकायतकर्ता जगविंदर से 26000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

जगविंदर ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क किया और आरोपी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद ब्यूरो की एक टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में रेड कर 26,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ काबू लिया।
आरोपित के खिलाफ ब्यूरो थाना फरीदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!