चण्डीगढ, 6फरवरी:-हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन की बैठक आज 6फरवरी को जनकपुरी कॉलोनी,करनाल रोङ कैथल में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रधान बलवान सिंह दोदवा व संचालन महासचिव संजय गुलाटी नेकिया। बैठक में बनाए गए संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की। बैठक में शामिल सभी साथियों से विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए 12 सदस्यीय राज्य कमेटी का गठन किया गया,जिसमें बलवान सिंह दोदवा को राज्य प्रधान,सुरेश लाठर को वरिष्ठ राज्य उप-प्रधान, संजय गुलाटी को महासचिव, विमल शर्मा ग्योंग को उप-महासचिव, अशोक कुमार को कैशियर, चन्द्रभान सोलंकी को आडिटर, गुरदीप सिंह को चेयरमैन, राजेश मोखरा को मुख्य सलाहकार,राजकुमार फोगाट को मुख्य संगठन सचिव, गगनदीप ढिल्लो को कानूनी सलाहकार, अनील कुमार को प्रैस सचिव व नरेश राणा को कार्यालय सचिव बनाया गया है। चुने गये सभी पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि वो कर्मचारी व विभाग हित में निष्ठा व इमानदारी से काम करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। सभी साथियो की सहमती से संगठन का मुख्यालय कैथल बनाया गया है। नवनिर्वाचित प्रान्तीय प्रधान बलवान सिंह दोदवा ने ब्यान जारी करते हुए बताया कि 26 जनवरी को कुरूक्षेत्र में रोङवेज कर्मचारियों की हुई बैठक में हरियाणा रोङवेज संयुक्त कर्मचारी संघ से त्यागपत्र देकर, हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के नाम नया संगठन बनाने का सर्वसम्मति से फैंसला किया था। कुरूक्षेत्र में हुए फैंसले के तहत आज कैथल में हुई बैठक में हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन के नाम से संगठन बनाने का एलान करते 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। चुने गए सभी पदाधिकारी मिलकर युनियन को पंजीकरण करवाने का काम करेंगे तथा पुरे प्रदेश का दौरा करके डिपो व सब-डिपूओं में कमेटियां गठित करके संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। दोदवा ने बताया कि हमने पहले भी पुरी निष्ठा व इमानदारी के साथ काम किया है और विश्वास दिलाते हैं कि आगे भी कर्मचारी व विभाग हित में निष्ठा व इमानदारी से काम करते हुए कर्मचारियों की लम्बित पङी सभी मांगो को मजबूती के साथ लागू करवाने का काम करेंगे। इसलिए कर्मचारी व विभाग हित में ईमानदारी व लगन से काम करने वाले व समान विचारधारा वाले सभी रोङवेज कर्माचारियों से अपील है कि वो हरियाणा रोङवेज कर्मचारी एकता युनियन में शामिल होकर संगठन को मजबूत करने का काम करें। जो भी कर्मचारी संगठन में शामिल होगा उसको हर तरह से पुरा मान-सम्मान दिया जायेगा। आज की बैठक में रोङवेज के सैंकङो कर्माचारियों ने हिस्सा लिया। Post navigation मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता योजना होगी ऑनलाइन : मुख्यमंत्री बुजुर्गों की पेंशन खत्म करने की नीति पर आगे बढ़ रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा