राजनीतिक आकाओं का रोब दिखा गलत कार्य कराने का दबाव. अपनी सूझबूझ से बच गया आरसी, हो सकता था बड़ा हादसा फतह सिंह उजालापटौदी। तहसील फरुखनगर में कुछ दिनों से यह आलम हो गया है कि डीड राइटर, आम कर्मचारी तो छोड़ो तहसीलदार को भी कुछ नहीं समझते। राजनीतिक आकाओं का रोब दिखा कर गलत कार्य कराने का दबाव बनाते है। केंद्रीयमंत्री भूपेंद्र यादव और सीएम खट्टर के बुधवार फर्रूखनगर क्षेत्र में मौजूद रहने का भी कोई डर-भय दिखाई नहीं दिया। जिसके परिणाम स्वरूप बुधवार को तहसील परिसर में एक डीड राइडर ने टोकन मूव करने को लेकर हुई नाराजगी को लेकर जमकर गाली गलौज ही नहीं की, बलिक भीड़ के बीच मे से आरसी वेद प्रकाश शर्मा के पीछे ईट लेकर जान लेवा हमला करने के लिए भागा और ईंट कंधे पर मार दी। बताया गया है कि अगर आरसी अपने बचाव में नही झूकते तो उनका सिर फट सकता था । ईंट के हमले से आरसी घायल हो गया। यही नहीं मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया। आरसी ने अपने बचाव के लिए फर्रुखनगर थाना पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुचती, तब तक तक हमलावर डीड राइडर मौके से फरार हो गया। उक्त मामले की सूचना संबधित अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दे दी है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही थी। तहसील परिसर में आरसी के साथ हुई मारपीट के बाद भय का माहौल बना हुआ है। बता दे कि बुधवार को ही सुल्तानपुर लेक पर वेटलैंड दिवस मनाया जा रहा था, जिसमें केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व मुख्यमंत्री मनहोर लाल सहित कई अन्य मंत्री मौजूद थे। मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री की अगुवाई के लिए नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगी हुई थी । जबकि आर सी वेद प्रकाश अपने सह कर्मचारियों के साथ तहसील फरुखनगर में ड्यूटी पर मौजूद थे। रजिस्ट्री कराने व टोकन मूव कराने के लिए कुछ डीड राईडर आरसी के साथ तेज आवाज में बोलकर दबाव बनाने के प्रयास कर रहे थे। इससे आजिज आकर आरसी वेदप्रकाश उनकी बातों को अनसुना करके तहसील परिसर के साथ बने पार्क में आ गए। एक डीड राइडर ने गुस्से में आकर सभी के बीच मे ईंट उठा कर आरसी के ऊपर हमला बोलते हुए उसके कंधे पर ईंट मारी। जिससे आरसी घबरा गया और घटना के साक्षी कुछ डीड राइडरो ने हमलावर डीड राइडरो को पकड़कर आरसी का बचाव किया। इससे पहले कि मौके पर पुलिस पहुचती हमलावर डीड राइडर फरार हो गया। रोष स्वरूप कुछ समय के लिए तहसील का कार्य बाधित रहा। Post navigation अगर फोटो बोलते हैं तो समझो…….. सीएम उड़नदस्ते ने फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़