
गुरुग्राम – आज दिनांक 1-2-2022 को तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन का धरना प्रदर्शन 56 वें दिन भी जारी रहा धरने की अध्यक्षता शारदा देवीमंच का संचालन सरस्वती द्वारा किया गया जिला कमेटी उप प्रधान मीना यादव व सरला ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारे आंदोलन को फेल करने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रही है और एक नई पहल हरियाणा सरकार की तरफ से हरियाणा की बेटियों पर लाठीचार्ज बहुत बड़े शर्म की बात है गुड़गांव में हुए आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर पर लाठीचार्ज की सभी हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर घोर निंदा करती हैं ऐसी सरकार को कुर्सी पर बैठने का अधिकार नहीं है जो अपनी बहन बेटियों के मान सम्मान की रक्षा नहीं कर सकते सरकार को यह नारा बंद कर देना चाहिए कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार को भी यह नारा देना चाहिए कि बेटी बचाओ और लाठियों से पीट वाओ
आज के धरने प्रदर्शन में हजारों की संख्या में हेल्पर वर्करों ने भाग लिया आज की जो मुख्य बात रही वह यह थी कि आज सभी संगठनों ने मिलकर आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की मांगों का समर्थन किया और सड़कों पर उतरे यह समर्थन केवल मौखिक रूप से ही नहीं बल्कि लिखित में उपायुक्त को सौंपा और साथ में उपायुक्त से बातचीत भी की कि आंगनवाड़ी वर्कर हेल्परो सभी मांगे जायज है और यह नया कुछ नहीं मांग रही एक पीएम की घोषणा है और एक सीएम की घोषणा उसी लागू उसी घोषणा को लागू करवाने के लिए यह 8 तारीख से अब तक 56 दिन से हड़ताल पर बैठी है और वह भी इतनी ठंड में

आज के इस धरने प्रदर्शन को रिटायर कर्मचारी संघ के नेता राजेंद्र सिंह अहलावत सीटू के जिला अध्यक्ष कॉमरेड कंवर लाल यादव जनवादी महिला समिति की राज्य के अध्यक्ष उषा सरोहा ग्रामीण सफाई यूनियन जिला प्रधान विमलेश सीटू यूनियन के जिला उपप्रधान वीरेंद्र शर्मा मिड डे मील यूनियन जिला प्रधान मूर्ति देवी सर्व कर्मचारी संघ के राज्य के उपप्रधान सुरेश नोहरा सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान उमेश खटाना सर्व कर्मचारी संघ के जिला सचिव रामनिवास ठाकरान ब्लॉक सोहना के प्रधान रामलाल शर्मा ब्लॉक प्रधान गुड़गांव बसंत नगर पालिका संघ के राज्य सचिव नरेश मल कत बिजली बोर्ड यूनियन सर्कल सचिव सुशील शर्मा बिजली बोर्ड के राज्य सचिव वीरेंद्र फोगाट रेहड़ी पटरी फेरी कमेटी के जिला प्रधान योगेश आशा वर्कर्स यूनियन की जिला प्रधान रानी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान सत्यनारायण सभी यूनियनों ने आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स की हड़ताल को समर्थन किया और सभी ने संबोधित किया इन सभी नेताओं ने आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर के धरने प्रदर्शन को संबोधित किया और इन सभी संगठनों ने विश्वास जताया कि भविष्य में अगर सरकार आपकी मांगों को नहीं मानती तो हम सब आपके साथ हड़ताल पर बैठेंगे आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर इन सब के समर्थन का बहुत पूरे जोर-शोर से धन्यवाद करती है आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन जिला के पदाधिकारियों ने भी अपने अपने विचार रखे गीता रानी निर्मल रुचिका सरला रचना पूनम मी ना कृष्णा राजेश सरिता आदि