चंडीगढ़, 27 जनवरी – हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी, 2022 को पूर्वाह्न 11:00 बजे राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा सभी विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, सभी उपायुक्तों एवं उप-मंडल अधिकारी(नागरिक) को निर्देश जारी किए गए हैं कि शहीदी दिवस के अवसर पर कोविड-19 महामारी की रोकथाम के संबंध में समय-समय पर जारी सभी हिदायतों और मानक संचालन प्रक्रियाओं का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों में भी शहीदी दिवस मनाया जाएगा और इस अवसर पर वर्चुअल मोड में स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर भाषण तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। Post navigation ग्राम संरक्षक बन समाज के प्रति अपना दायित्व निभाएं अधिकारी – मुख्यमंत्री हरियाणा पुलिस की शानदार कार्रवाई