चंडीगढ़, 27 जनवरी- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बिजली बोर्ड के कनिष्ठ अभियंता को पूर्व सरपंच से 5000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जिला करनाल के निसिंग में तैनात जेई अमित कुमार के रूप में हुई है। गांव के पूर्व सरपंच गुरलाल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने करनाल जिले के बालू गांव में हरिजन चैपाल के बिजली ट्रांसफार्मर को बदलने के एवज में पैसे की मांग की है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो के नेतृत्व में एक टीम ने जाल बिछाया और आरोपी जेई को 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है। Post navigation हरियाणा की पांच विभूतियों को पदमश्री मिलना प्रदेश वासियों को गौरवान्वित करने वाला है : श्री बंडारू दत्तात्रेय ग्राम संरक्षक बन समाज के प्रति अपना दायित्व निभाएं अधिकारी – मुख्यमंत्री