दिल्ली मॉडल से प्रभावित हो कर लिया फैसला : बिसला हांसी । मनमोहन शर्मा देश में इन दिनों पांच चुनावो की सरगर्मियां जोरो पर है और विशेष कर आम आदमी पार्टी 5 राज्यो में से 4 में मजबूती से अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने का आतुर है हरियाणा में भी 5 राज्यो के बाद निकाय व पंचायत चुनाव होने की संभावना है और आम आदमी पार्टी हरियाणा में भी सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में निरंतर अपने पैर पसार रही है हांसी में आम आदमी पार्टी को एक बड़ी कामयाबी मिली है, हाल ही संपन्न हुए बार चुनाव में सचिव चुने गए देवेंद्र बिसला और उप प्रधान पद के लिए रनर अप रहे ओम पाल शर्मा ने हिसार जिला अध्यक्ष एडवोकेट संजय बूरा की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए, मौके पर आप नेता सचिन जैन व युवा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र नरवाल भी मौजूद रहे पार्टी में शामिल होने के बाद देवेंद्र बिसला व ओम पाल शर्मा ने कहा कि वे लगातार आम आदमी पार्टी की नीतियों व पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल जी की कार्य शैली से प्रभावित है और आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली में किए जा रहे जन हितैषी कार्यों से प्रभावित हो कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है और इसके बाद पार्टी उन्हे जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी वह एक सिपाही की तरह डट कर उसे निभायेंगे और पार्टी को नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे जिला अध्यक्ष संजय बूरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे हरियाणा में लगातार अपना संगठन विस्तार कर रही है और हिसार जिला भी उसमे अपनी अहम भूमिका निभा रहा है, हिसार जिले में लगातार बुद्धिजीवी लोग आम आदमी पार्टी में अपनी आस्था जता रहे है और निस्वार्थ भाव से पार्टी में शामिल हो रहे है जिसकी बानगी है बार एसोसिएशन सचिव देवेंद्र बिसला का विधिवत रूप से टोपी पहन कर पार्टी में शामिल होना, बूरा ने कहा कि आने वाले बहुत बड़े बड़े नाम आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे और पूरे प्रदेश में आम आदमी पार्टी सांसद सुशील गुप्ता के नेतृत्व में एक विकल्प के रूप में लोगो के लिए काम करेगी हांसी से आम आदमी पार्टी नेता सचिन जैन ने एडवोकेट बिसला व शर्मा का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया और कहा कि आज हांसी के हालात देखकर हर जन मानस दुखी है कि सरकारी नीतियों व अधिकारियों की अनदेखी ने हांसी शहर की क्या दुर्गति बना दी है, शहर चारो और से खुदा पड़ा है, गंदगी फैली हुई है, आवारा पशु लोगो को खदेड़ रहे है पर शासन प्रशासन आंख मूंदे बैठे है जैन ने आगे कहा कि आज सरकार जनता को कोई सुविधा तो मुहैया नहीं करवा रही पर चालान के नाम पर अपनी तिजोरियां भरने पर लगी है, वर्तमान सरकार व्यापारियों को लुटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है और मुगल व अंग्रेजी शासन काल की याद दिलवा रही है जब लोगो को प्रताड़ित कर उनसे जजिया जैसे कर लिए जाते थे आम आदमी पार्टी आज पूरे देश में एक विकल्प के रूप में उभर रही है और पंजाब, गोआ व उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रही है और भविष्य में हरियाणा में भी भाजपा कांग्रेस के साझे उपक्रम को बंद करने का काम करेगी, चंडीगढ़ नगर निगम में मेयर पद के चुनाव में जिस प्रकार भाजपा कांग्रेस ने एक हो आम आदमी पार्टी को रोका उस से यह स्पष्ट हो गया की भाजपा कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू है और दोनो मिलकर आम आदमी को लूट रहे है Post navigation हाऊस टैक्स असेसमेंट में भारी अनिमिताए को लेकर लोगों में भारी गुस्सा, दिया आयुक्त को ज्ञापन एमएलए विनोद भयाणा के बाद नारनौंद जजपा एमएलए पडित रामकुमार गौतम को भी हुआ कोरोना