हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार रात को ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ के नए आदेश को जारी किया. चंडीगढ़. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते अब 8 और जिलों को ग्रुप ए में शामिल कर दिया गया है. कोरोना के प्रकोप और बढ़ते मामलों को देखकर हरियाणा सरकार ने ये फैसला किया है. हरियाणा के सिरसा, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल भिवानी और हिसार जिले को ग्रुप ए में शामिल किया गया है. इन जिलों में भी 11 जिलों की तरह अब पाबंदियां लागू रहेगी. बिना जरूरत की चीज़ों की दुकान,मॉल समेत अन्य चीज़ शाम 6 बजे तक ही खुल सकेंगी. लोगों के पब्लिक मीटिंग, रैली, धरना, प्रोटेस्ट पर भी पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. अब प्रदेश के कुल 22 में से 19 जिले रेड जोन में आ गए हैं. साथ ही नए आदेश के तहत इन सभी 19 जिलों में रैली, धरने, प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे पहले 11 जिलों को शामिल किया गया था. इनमें पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर के लिये छह जनवरी को 12 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थीं. ये आदेश अब 19 जनवरी सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगे. Post navigation मुख्य सचिव संजीव कौशल ने प्रशासनिक सचिवों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक तुरंत प्रभाव से 2 एचपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी