पटौदी : 10 जनवरी । इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता सुखबीर तंवर ने उपमंडल अधिकारी नागरिक (पटौदी) के मार्फत प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि भारी वर्षा से रबी फसल को भारी नुक्शान पहुंचा है। गेहूं को अलावा सभी फसलों और सब्जियों में 60 से 80% नुक्शान है। ज्यादा वर्षा और तेज हवा से सरसों की फसल जमीदोंज होकर पूर्णतया बर्बाद हो गयी है। फसल खराबी के उचित आकलन के लिए सरकार अविलंब विशेष गिरदावरी कराये। किसान की फसल हानि को समायोजित करने के लिए कम से कम 25000 रुपया प्रति एकड़ मुआवजा घोषित करके राहत प्रदान की जाये। ज्ञापन सौंपते समय कोरोना नियमों की सख्त अनुपालना की गई। इस अवसर पर बिशम्बर थानेदार खेड़ा, राज मिलखपुर, जगदेव यादव, मुजाहिद साबरी, नीनी चेयरमैन, इंद्र सिंह गढ़ी, कृष्ण संभरवाल आदि उपस्थित रहे। Post navigation अनेक प्रबुद्ध लोग पहुंचे एमएलए सत्यप्रकाश जरावता को सांत्वना देने के लिए मानेसर उनके आवास सुसाइड नोट लिख पति ने फांसी लगा कर दे दी अपनी जान, पत्नी से होकर परेशान