चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई भी चुनावी रैलियों या प्रचार से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जिलाधिकारी या निर्वाचन अधिकारी फैसला कर सकते हैं. उन्हें आगे और रैली करने से रोका जा सकता है. नई दिल्ली – पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव सात चरणों में कराए जाएंगे. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए ये घोषणा की है. यूपी में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा. सभी विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे. यूपी में 14 फरवरी को दूसरा और 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि अगर कोई भी चुनावी रैलियों या प्रचार से जुड़े नियमों का उल्लंघन करता है तो उस पर जिलाधिकारी या निर्वाचन अधिकारी फैसला कर सकते हैं. उन्हें आगे और रैली करने से रोका जा सकता है. यूपी में कुल 403 विधानसभा सीटें हैं. पंजाब में 117, उत्तराखंड में 70, मणिपुर में 60 और गोवा में 40 विधानसभा सीटें हैं. सात राज्यों के लिए मतदान सबसे पहले 10 फरवरी को शुरू होगा. 10 मार्च को सभी राज्यों में मतगणना होगा. उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 03 मार्च और 07 मार्च को वोटिंग होगी. पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में एक साथ 14 फरवरी को मतदान होगा. मणिपुर में दो चऱणों में मतदान होगा, जो 27 फरवरी और 3 मार्च को कराया जाएगा. चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में सुरक्षित चुनाव कराने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा. इसके लिए राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को इसके लिए अहम जिम्मेदारी दी गई है. कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए 15 जनवरी तक चुनाव रैलियों पर पाबंदी लगा दी गई है. चुनाव की तारीखों और समयसारिणी को लेकर चुनाव आयुक्त ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव, गृह सचिव, विशेषज्ञ, हेल्थ एक्सपर्ट्स और अन्य पक्षों से बात करके सब कुछ तय किया गया है. Post navigation ख़ास मुलाकात महाराष्ट्र के राज्यपाल माननीय श्री भगत सिंह कोशियारी के साथ कौन बदलेगा इस दलबदल की राजनीति को ?