सीमावर्ती राज्य पंजाब में अक्षम कांग्रेस सरकार- अनिल विज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब के दौरे के दौरान सुरक्षा प्रदान नहीं कर पंजाब सरकार-विज यह देश के लिए एक बड़ा जोखिम-विज चण्डीगढ़, 5 जनवरी- हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज पंजाब में कांग्रेस सरकार पर ब्यानी हमला करते हुए कहा कि सीमावर्ती राज्य पंजाब में अक्षम कांग्रेस सरकार है, जो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब के दौरे के दौरान सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकी। यह देश के लिए एक बड़ा जोखिम है। श्री विज ने आज यहां टवीट करते हुए कहा कि ‘‘सीमावर्ती राज्य पंजाब में अक्षम कांग्रेस सरकार है जो भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकी, यह देश के लिए एक बड़ा जोखिम है’’ं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में रैली थी लेकिन तेज बरसात के कारण उनकी रैली रद्द कर दी गई। वे प्रदेश को कई सौगातें देने वाले थे, इनमें दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे, फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और कपूरथला-होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलेज शामिल थे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। पंजाब के हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से लगभग 30 किलोमीटर दूर, जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा, तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री 15-20 मिनट फ्लाईओवर पर फंसे रहे और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में यह बड़ी चूक थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और यात्रा की योजना के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। प्रक्रिया के अनुसार उन्हें रसद, सुरक्षा के साथ-साथ आकस्मिक योजना तैयार रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था करनी थी। Post navigation डाडम हादसे की जगह पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा, लगाया हज़ारों करोड़ के घोटाले का आरोप गृह मंत्री अनिल विज ने पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की माता के निधन पर उनके आवास पर जाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की